Bihar Diwas विशेष: बिहार मना रहा है अपना 110वां स्थापना दिवस, पटना के गाँधी मैदान में 3 दिनों तक भव्य कार्यक्रम

Desk: आज 22 मार्च है, बिहार और बिहारवासियों के लिए आज गौरव का दिन है. आज ही के दिन सन 1912 में बिहार प्रदेश का गठन हुआ था. 22 मार्च 1912 में संयुक्त प्रांत से अलग होकर बिहार, राज्य के रूप में स्वतंत्र अस्तित्व में आया था. आज बिहार को स्थापित हुए 110 वर्ष हो गया. बिहार दिवस के इस विशेष अवसर पर आज से आने वाले 24 मार्च तक यानी कि 3 दिनों के बिहार महोत्सव मनाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश पर इस बार भव्य अंदाज में तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह मनाया जा रहा है. जब नितीश कुमार 2005 में बिहार के सीएम बने थे उसी समय से प्रत्येक वर्ष बिहार दिवस मानाने की परम्परा की शुरुआत की थी और तब से अब तक हर वर्ष ये कार्यक्रम होते हैं.

आज बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पटना स्थित गाँधी मैदान में बिहार महोत्सव की शुरुआत करेंगे. 24 मार्च को कार्यक्रम का समापन महामहिम राज्यपाल करेंगे. इस अवसर पर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टॉपर को पुरस्कृत किया जायेगा. जल-जीवन-हरियाली थीम पर लेजर शो प्रस्तुत किए जायेंगे. राज्य गीत एवं बिहार गौरव गान की प्रस्तुति की जाएगी.


बता दें कि इस महोत्सव का मुख्य मकसद राज्य की विशिष्टताओं की दुनियाभर में ब्रांडिंग तथा बिहारी होने पर गर्व करना है. इस महोत्सव का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री शाम साढ़े पांच बजे करेंगे, हालांकि सुबह से ही गतिविधियां आरंभ हो गयी हैं.

बिहार दिवस के अवसर पर होने वाले इस वर्ष के महोत्सव को लेकर इस बार का थीम जल-जीवन-हरियाली रखा गया है. यह थीम बिहार सरकार के महत्वपूर्ण अभियान जल-जीवन-हरियाली थीम पर आधारित है .
बिहार दिवस पर आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम में अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इसमें कैलाश खेर एवं उनकी टीम, रेखा भरद्वाज एवं सुखविंदर सिंह मुख्या तौर पर हैं.

दो साल से महोत्सव पर लगा था ग्रहण

आखिरी बार 2019 में बिहार महोत्सव का आयोजन किया गया था, पिछले दो वर्षों से महोत्सव कोरोना की भेट चढ़ रहा था, अब इस बार कोरोना के घटते मामलों के बाद नितीश सरकार ने बिहार दिवस मानाने का निर्णंय लिया है. 2005 से हर वर्ष हो रहे बिहार महोत्सव को इस बार पटना स्थित गाँधी मैदान में आयोजित किया जायेगा.

जल-जीवन-हरियाली की थीम पर बिहार दिवस

जल-जीवन-हरियाली’ थीम पर आधारित बिहार दिवस को लेकर राज्य के सभी जिलों में कई तरह के समारोहों का आयोजन किया गया है, हार के ऐतिहासिक गौरव का ध्यान में रखते हुए तीन दिवसीय समारोह को शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक रूप भव्य स्वरूप दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button