Uttar Pradesh : BJP ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट, CM योगी समेत ये बड़े चेहरे संभालेंगे जिम्मेदारी

रामपुर और आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. सीएम योगी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य दिग्गजों के कंधे पर पर पार्टी ने जिम्मेदारी सौपी है. भाजपा ने स्वतंत्रदेव सिंह,केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक नंदगोपाल नंदी, रवि किशन,असीम अरुण अरविंद कुमार शर्मा,बेबी रानी मौर्य समेत अन्य कई दिग्गजों पर भरोसा जताया है.

रामपुर और आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. सीएम योगी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य दिग्गजों के कंधे पर पर पार्टी ने जिम्मेदारी सौपी है. भाजपा ने स्वतंत्रदेव सिंह,केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक नंदगोपाल नंदी, रवि किशन,असीम अरुण, अरविंद कुमार शर्मा, बेबी रानी मौर्य समेत अन्य कई दिग्गजों पर भरोसा जताया है. आपको बता दे कि रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटें आजम खान और अखिलेश यादव के त्यागपत्र देने के चलते रिक्त हुई थी.

रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव 23 जून को होना है, इसलिए यूपी के दो प्रमुख दल सपा और बीजेपी आमने सामने है तो वही आजमगढ़ में बसपा के चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय है. सपा अपनी सीट बचाने के लिए पूरी ताकत झोके हुए है जबकि भाजपा उससे ये सीट हथियाने के मूड में है.

सपा बसपा पहले ही जारी कर चुकी है अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट पहले ही जारी की थी, सपा ने अपने अपने लिस्ट से चाचा शिवपाल यादव को दरकिनार कर दिया था तो वही बसपा ने पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा को स्टार प्रचारकों को लिस्ट से बाहर कर दिया है. सपा बसपा और भाजपा तीनों ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 -40 दिग्गजों को जिम्मेदारी सौपी है.

Related Articles

Back to top button