अंध विश्वाश के नाम पर पनप रहे करोड़ो के कारोबार! वन विभाग ने पुलिस की मदद से चला दिया बुल्डोजर

मानव शरीर मे कैंसर जैसी महा बीमारी से लेकर स्किन तक कि सभी बीमारियों को दूर करने बाला एक स्थान बनाकर बड़े स्तर पर कारोबार शुर कर दिया था।

जिस अंदाज में हजारों लोगों की भीड़ महज एक सप्ताह में जुटने लगी थी मानो कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम होने बाला है,,,प्रशासन के समय से जागरूक होने के एक दिन में  पूरे कारोबार का समापन कर दिया गया,,,

खबर थाना पूराकला अंतर्गत वन क्षेत्र का है जहां बीच जंगल में क्षेत्र के कुछ तथाकथित लोगो ने अंधविश्वास के नाम पर जंगल में बरसात के कारण पहाड़ से गिरने बाले पानी से बने एक छोटे से कुंड को रहस्यमयी और मानव शरीर मे बहने बाले रक्त में कैंसर जैसी महा बीमारी से लेकर स्किन तक कि सभी बीमारियों को दूर करने बाला एक सिद्ध स्थान बनाकर बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार कर ठगी का कारोबार शुर कर दिया था।

महा ठगों की प्लानिग इतनी सटीक थी कि बीमारियों से ग्रसित अन्य राज्यो के लोग भी  अंधविश्वास में फस कर इस सिध्द स्थान पर आने के लिए लालायलित हुई और जैसे ही एक साथ हजारों लोगों की भीड़ अपने कष्ट का निवारण करने यहां पहुची तो बस देखते ही देखते पूरा जंगल खाने पीने की दुकानों से लेकर तमाम मिठाइयों और सिद्ध स्थान के आभूषणों से भर गया।

दिलचस्प है कि महा ठगों ने अपनी रणनीति इतनी तैयारी के साथ शुरू कि की बस जहां बर्षो से इंसानों का भी पहुचना मुश्किल था वहां एक सप्ताह में इतने बड़े मेला ने रूप ले लिया कि कई स्थानीय लोग भी भीड़ को देखकर बीच रास्ते से ही अपने घर को बापिस हो लिए, सूचना जब वन विभाग को लगी तो वन विभाग में इस बात से हड़कम्प मच गया कि बीच घने जंगल मे हजारों लोगों की भीड़ अचानक एक साथ एक छोटे कुंड में डुबकी लगाने  उमड़ पड़ी, यह सब देख वन विभाग ने पूरे प्रकरण का पता लगाया और इसकी सूचना पुलिस को देकर पूरा इलाका खाली कराया।

बहरहाल वन विभाग की सूचना पर पुलिस ने मौके से सभी खाने पीने की दुकानों के साथ ही अन्य सामग्री की दुकानों को ततपरता से हटाया और कुंड के पानी को निकालने का इंतजाम किया। लेकिन लेकिन इतने बड़े स्तर पर और वन क्षेत्र में अंधविश्वास के नाम पर कौन कौन रणनीतिकार है स्वयं के लाभ के लिए मानव जीवन और जंगल मे रहने बाले जंगली जानवरों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे थे, प्रसाशन की इतनी बड़ी कार्यवाई के बाद लाजमी है कि उन लोगो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई अमल में लाई जाए जिससे कोई और अंधविश्वास के नाम पर मानव और जंगली जानवरों जीवन से खिलवाड़ न कर सके।

Related Articles

Back to top button