दिल्ली में बच्चा चोरी गैंग पर CBI का एक्शन, छापेमारी में रेस्क्यू किए गए कई मासूम

इन गिरफ्तार अपराधियों में बच्चों को बेचने वाली महिला, खरीदने वाला व्यक्ति और अस्पताल के वार्ड बॉय शामिल है। जिनसे CBI पूछताछ में जुट गई है।

दिल्ली में बच्चों के चोरी होने की घटनाएं तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। इसी को देखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने बड़ा एक्शन लिया है। खबर है कि इस मामले से जुड़े एक स्थान पर CBI ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इस छापेमारी की शुरुआत शुक्रवार शाम करीब 6 बजे से लेकर शनिवार यानी 6 अप्रैल तक जारी रहा। इस दौरान, सीबीआई की टीम ने एक घर से दो नवजात शिशुओं को बरामद करते हुए 7 से 8 बच्चों को रेस्क्यू किया है।

दरअसल, बीते शुक्रवार शाम करीब 6 बजे दिल्ली के केशव पुरम इलाके में मानव और बच्चों के तस्करी को लेकर सीबीआई की रेड पड़ी। इस दौरान केशव पुरम में वहां के थाने की पुलिस भी  मौजूद रही। हलांकी, इस मामले पर सीबीआई ने बीती रात शुक्रवार से ही एक्शन मोड में नजर आ रही है। 

इस बीच जांच एजेंसी को पता चला है कि अपराधियों का ये गिरोह अस्पताल से ही नवजात बच्चों को चुराकर फरार हो जाता था। फिलहाल, सीबीआई ने अपने इस एक्शन में अब तक 7-8 बच्चों को बचा लिया है। साथ ही कुछ अपराधियों को भी अरेस्ट किया है।  

इन गिरफ्तार अपराधियों में बच्चों को बेचने वाली महिला, खरीदने वाला व्यक्ति और अस्पताल के वार्ड बॉय शामिल है। जिनसे CBI पूछताछ में जुट गई है। केंद्रीय एजेंसी के तहत शुरुआती जांच में यह पूरा मामला बच्चों की खरीद-फरोख्त का प्रतीत हो रहा है। 

Related Articles

Back to top button