चंदौली में एलएलबी की परीक्षा में पकड़ा गया नकलची, उड़ाका दल की टीम ने रंगे हाथ दबोचा

चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा ​​स्थित पीजी कालेज में शुक्रवार को वि​धि स्नातक(एलएलबी) के छठे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान उड़ाका दल की टीम ने एक नकलची छात्र को दबोच लिया।

रिपोर्ट- रविकांत सिंह
चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा ​​स्थित पीजी कालेज में शुक्रवार को वि​धि स्नातक(एलएलबी) के छठे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान उड़ाका दल की टीम ने एक नकलची छात्र को दबोच लिया। इसके बाद छात्र के ​खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार को रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। पीजी कालेज में नकलची छात्र पकड़े जाने की सूचना के बाद से परीक्षा​र्थियों में हड़कम्प मच गया है। वहीं परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए स्कूल प्रशासन ने नरीक्षा​र्थियों की निगरानी बढ़ा दी है।

आपको बता दें कि सकलडीहा का पीजी कालेज का केंद्र नकल विहीन व सुचितापूर्ण परीक्षा के लिए जाना जाता है। यही कारण है काशी विद्यापीठ से संबंद्ध इस कालेज में जनपद की कई मुख्य परीक्षाएं कराई जाती रही है। इसी क्रम में इनदिनों पीजी कालेज में एलएलबी की परीक्षा चल रही है। शुक्रवार को जैसे ही परीक्षा शुरू हुई कि एलएलबी का एक छात्र नकल करने लगा। तभी उड़ाका दल की आंतरिक टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। जांच टीम के द्वारा पकड़े हुए नकलची छात्र की रिपोर्ट प्राचार्य प्रो.प्रदीप कुमार पांडेय को सौंपी गई हैं।

प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि कालेज प्रशासन नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कृत संकल्पित है। जो भी छात्र अनुचित संसाधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा जाएगा।  उसपर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। प्राचार्य की इस कार्यवाही से अन्य परीक्षार्थियों में हडकम्प मचा हुअ है। उड़ाका दल की टीम में प्रो.उदयशंकर झा, संदीप कुमार सिंह, डॉ. राजेश यादव, अजय कुमार यादव, इंद्रजीत सिंह, डा.मनीष राय शामिल रहे

Related Articles

Back to top button