सिपाही ने रूपये से भरा बैग शिक्षक को लौटाया वापस, खोया हुआ बैग मिलने में छलक गई शिक्षक की आखें

चंदौली के पुलिस लाइन के गेट पर संतरी ड्यूटी में तैनात एक सिपाही ने शनिवार को इमानदारी की मिशाल पेश किया। उन्होनें पुलिस लाइन के गेट पर दो लाख रूपयों से भरा एक बैग शिक्षक को वापस लौटा दिया। रूपयों से भरा बैग वापस मिलने के बाद शिक्षक जयराम सिंह ने सिपाही अन्नत सिंह के कार्यो की जमकर सराहना किया।

चंदौली के पुलिस लाइन के गेट पर संतरी ड्यूटी में तैनात एक सिपाही ने शनिवार को इमानदारी की मिशाल पेश किया। उन्होनें पुलिस लाइन के गेट पर दो लाख रूपयों से भरा एक बैग शिक्षक को वापस लौटा दिया। रूपयों से भरा बैग वापस मिलने के बाद शिक्षक जयराम सिंह ने सिपाही अन्नत सिंह के कार्यो की जमकर सराहना किया। कहा कि विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका रूपयों से भरा बैग वापस मिलेगा।

दरअसल, धानापुर थानाक्षेत्र के हिंगुतरगढ़ गांव निवासी जयराम सिंह पेश से शिक्षक है। शनिवार को जयराम किसी कार्य के लिए पुलिस लाइन आए हुए थे। इसी दौरान पुलिस लाइन की गेट पर एक छोटा बैग लेकर किसी रिस्तेदार का इंतजार कर रहे थे। हालांकि उनके परिचित व्यक्ति चार पहिया वाहन से पुलिस लाइन के गेट पर पहुंचे तो जयराम सिंह हड़बड़ी में बैग को एक बाइक पर रखकर वाहन में बैठकर निकल गए। इसी दौरान गेट पर संतरी ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी अन्नत सिंह ने बैग को लावारिस हालत में आश्चर्य चकित हो गए।

उन्होंने बैग को खोलकर देखा तो उसमें पांच सौ की चार गड्डी यानि कुल दो लाख रूपये नकद रूप में थे। इसके बाद बैग में मौजूद अन्य कागजात के आधार पर उन्होने जयराम सिंह को रूपयों से भरा बैग पुलिस लाइन में छूटने के लिए सूचना दी। रूपयों से भरा बैग छूटने की जानकारी होने पर जयराम घबरा गए और आनन-फानन में पुलिस लाइन के गेट पर पहुंच गए। इसके बाद अन्नत सिंह ने रूपयों से भरा बैग उन्हे सुपूर्द कर दिया। जयराम सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी ने इमानदरी की मिशाल पेश किया है। ऐसे पुलिसकर्मियों की हमारे समाज में बहुत जरूरत है।

Related Articles

Back to top button