UP: भूमि अ​धिग्रहण के ​खिलाफ किसानों ने किया महापंचायत, पूर्व विधायक मनोज सिंह बोले- किसानों के लिए जेल जाने को हैं तैयार

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुईया गांव में रविवार को किसानों के द्वारा भूमि अ​धिग्रहण के ​खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने किया। उन्होंने महापंचायत में चंदौली से सैदपुर तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित ग्रामीणों व किसानों के हक दिलाने की आवाज बुलंद किया।

चंदौली. चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुईया गांव में रविवार को किसानों के द्वारा भूमि अ​धिग्रहण के ​खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने किया। उन्होंने महापंचायत में चंदौली से सैदपुर तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित ग्रामीणों व किसानों के हक दिलाने की आवाज बुलंद किया। कहा कि गरीब ग्रामीणों को जो डीह व आबादी की जमीन पर बसें हैं उनके जमीन के बदले जमीन देकर विस्थापन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। यदि यह संभव न हो तो फगुईयां में फ्लाइओवर का निर्माण कराया जाए, जिससे किसी का भी घर-मकान व दुकान टूटने ना पाए।

मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि चंदौली से सैदपुर तक 492 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस परियोजना के कारण सैदपुर घाट से चंदौली तक हजारों लोगों के मकान व दुकान सड़क चौड़ीकरण की जद में है। गत दिनों बिना मुआवजा के ही गुंडई के बल पर लोगों के मकान व दुकानों को जेसीबी से तोड़ने का प्रयास किया गया। ऐसे में जब ग्रामीण मुखर हुए तो ठेकेदार के कर्मचारी गुंडई पर उतर आए और ऐसे मामले से सकलडीहा तहसील प्रशासन, एसडीएम व पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन 17 अगस्त तक पूरी तरह से अनजान रहे।

मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम चंदौली द्वारा मुआवजे को लेकर एक सप्ताह में सकारात्मक पहल का भरोसा दिया गया था। उस अवधि के पूर्ण होने के बाद फगईयां में किसान महापंचायत बुलाई गई। उन्होंने ग्रामीणों की मांग को मंच से रखते हुए कहा कि ग्रामीण जहां बसे हैं, उसकी बाजारू मालियत के हिसाब से जमीन चाहते हैं। यदि जमीन के जमीन नहीं दी जा सकती है तो फगुईयां में ओवरब्रिज निर्माण कर सड़क निर्माण कराया जाए। एसडीएम सकलडीहा से कहा कि यदि आपसे हो सके तो करिए नहीं तो कोई बात नहीं। कहा कि जनहित में आवाज बुलंद करने पर उन्हें जेल में डालना है तो डाल दें। उसके बाद भी पैनल बनाकर महापंचायत कराने का काम होगा। इस अवसर पर किसान नेता महेंद्र यादव शमीम मिल्की, संतोष उपाध्याय, सरिता सिंह, हीरावती विश्वकर्मा, गुड्डू सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- रविकांत सिंह चंदौली

Related Articles

Back to top button