CM Dhami ने देहरादून-मसूरी को दी बड़ी सौगात…ढाई सौ करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून-मसूरी को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री द्वारा ढाई सौ करोड़ की विभिन्न योजनाओं का आज शिलान्यास और लोकार्पण किया गया.

Desk : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून-मसूरी को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री द्वारा ढाई सौ करोड़ की विभिन्न योजनाओं का आज शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. ऐसे में भाजपा के कई बड़े नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे.

बता दें कि इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार का सिद्धांत है की जो योजनाएं घोषित करते हैं उनका शिलान्यास किया जाता है. शिलान्यास के बाद लोकार्पण कर उसे पूरा किया जाता है. आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी बहुत योजनाएं है जिनका शिलान्यास हुआ. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार अपने प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही है.

ऐसे में उन्होनें जनता की बात करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता आज हमारे साथ चल रही है. देहरादून के अन्तर्गत मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के तहत ढाई सौ करोड़ की विकास योजनाओं द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत प्रस्तावित निर्माण/सौन्दर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button