CM योगी ने किया नए आयकर भवन का उद्धाटन, बोले- PM मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर

इससे पहले CM योगी ने गीडा के कालेसर जीरो प्वाइंट पर 1040 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया है।

डिजिटल डेस्क: सीएम योगी आदित्यनाथ नें गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से गुरुवार यानी 22 जनवरी को प्रस्तावित योजना का शुभारंभ करते हुए राज्य को करोड़ों की योजनाओं का सौगात दिया है। जिसके बाद उन्होंने नए आयकर भवन के लोकार्पण करते हुए वहां मौजूद जनता को संबोधित किया। इस दौरान वहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं। बता दें, इससे पहले उन्होंने गीडा के कालेसर जीरो प्वाइंट पर 1040 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया है।

नए आयकर भवन के लोकार्पण के बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में इस वक़्त सुरक्षा का अच्छा माहौल है। हमारी योजनाओं के चलते यहाँ युवाओं को रोजगार मिल रहा। BJP सरकार में यहाँ काम धरातल पर हो रहा है। सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की तरफ अग्रसर है, भारत आत्मनिर्भरता की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है है।

उन्होंने आगे कहा कि, “उत्तर प्रदेश अपने सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। हमारी सरकार ने इसको ध्यान में रखते हुए कुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करवाने का फैसला किया है। हमने अपने तीसरी सरकार में भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। इस प्रदेश का आध्यात्मिक विरासत इसकी पहचान है। हमने यूपी को देश की उभरती हुई अर्थव्यवस्था में शामिल किया है। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ा रहे है। आज भारत दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। मात्र 7 साल में प्रदेश की GDP दोगुना हो गई है। मेरा आप सभी से अनुरोध है की आप सभी अपने स्तर पर देश में योगदान दें।

Related Articles

Back to top button