तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन का विवादित बयान, कहा- ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’

सपा नेता स्वाम प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म पर विवादित बयान के बाद, अब तमिलनाडु सीएम के बेटे एवं मंत्री उदयनिधि स्टालिन का विवादित बयान आया है. जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही है.

नई दिल्ली; सपा नेता स्वाम प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म पर विवादित बयान के बाद, अब तमिलनाडु सीएम के बेटे एवं मंत्री उदयनिधि स्टालिन का विवादित बयान आया है. जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही है. उनके बयान के बाद नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. जिसके बाद भाजपा सहित कई राजनीतिक दल तमिलनाडु एमके स्टालिन व उनके पुत्र उदयनिधि स्टालिन पर निशाना साध रहे हैं.

दरअसल, तमिलनाडु सीएम के बेटे व मंत्री उदयनिधि ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में सनातन धर्म की तुलना डेंगू से की है. उनके इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. उदयनिधि स्टालिन ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि सनातन धर्म का विरोध ही नहीं, बल्कि, इसे समाप्त कर देना चाहिए.

उदयनिधि स्टालिन के इस विवादित बयान को लेकर भाजपा उन पर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री ने स्टालिन के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि “तमिलनाडु में कुछ लोगों की असलियत सामने आने लगी है…अभी कुछ दिन पहले हमने काशी-तमिल संगमम का आयोजन किया. तमिलनाडु के हर गांव में भगवान विश्वनाथ की स्मृति है…’सनातन’ शाश्वत है, इन राजनीतिक टिप्पणियों के कुछ नहीं होने वाला है”

वहीं, श्रीराम मंदिर अयोध्या के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, “सनातन धर्म को किसी भी कीमत पर ख़त्म नहीं किया जा सकता. ‘सनातन धर्म’ सदियों से अस्तित्व में है और रहेगा. वह (उदयनिधि स्टालिन) ‘सनातन धर्म’ का वास्तविक अर्थ नहीं समझते हैं, वह जो भी कह रहे हैं वह बिल्कुल गलत है.”

Related Articles

Back to top button