धोनी के संन्यास पर CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन का बड़ा बयान, फैंस हुए कन्फ्यूज

धोनी की कप्तानी में चेन्नई के खिलाड़ी पुरे जोश और उत्साह से खेल रहे थे. ऐसे में सीएसके मैनेजमेंट नहीं चाहता कि वह अभी संन्यास लें.

पिछले साल धोनी ने सीजन की शुरुआत से पहले ही सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी. तब रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था. टीम शुरुआती मैचों में से कई मैच हार गई थी. इसके बाद बीच सीजन जडेजा को कप्तानी से हटा दिया गया था और धोनी दोबारा कप्तान बने.धोनी की कप्तानी में चेन्नई के खिलाड़ी पुरे जोश और उत्साह से खेल रहे थे. ऐसे में सीएसके मैनेजमेंट नहीं चाहता कि वह अभी संन्यास लें.

IPL2023 में धोनी के रिटायरमेंट को लेकर आईपीएल सीजन की शुरुआत से ही यह कहा जा रहा था कि यह महेंद्र सिंह धोनी के करियर का आखिरी आईपीएल सीजन है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की खबरें जारी है. पर ना तो धोनी ने और ना ही फ्रेंचाइजी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है. लेकिन धोनी को देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने अब आईपीएल से भी संन्यास लेने का इरादा कर लिया है. माही ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद मैदान का चक्कर लगाया और फैंस को साइन की हुई गेंदें दीं.

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओर काशी विश्वनाथन ने कन्फर्म किया है कि धोनी अगला सीजन भी खेल सकते हैं. विश्वनाथन ने कहा, ” हमें यकीन है कि धोनी अगले सीजन में भी खेलेंगे तो मुझे उम्मीद है कि फैंस हमें हर बार की तरह सपॉर्ट करते रहेंगे.”डैनी मोरिसन ने एक टॉस के दौरान उनसे पूछा कि अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेलते हुए कैसा लग रहा है तो इस पर धोनी का जवाब था कि आप कह रहे हैं कि यह मेरा आखिरी सीजन है, मैं नहीं .इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन में हुए मैच के दौरान धोनी ने फैंस की ओर इशारा करते हुए कहा था कि ये सब येलो जर्सी पहनकर आए हैं. शायद ये मुझे फेयरवेल देने आए हैं. अगली बार ये केकेआर की जर्सी में होंगे.

Related Articles

Back to top button