गर्मी और बारिश के आते बढ़ने लगे डेंगू के मामले, बचाव हेतु क्षेत्र में की गई फागिंग

गर्मी का मौसम शुरू होते ही सीमांत क्षेत्र खटीमा नगर में मलेरिया और डेंगू के रोगों से आम जनता के बचाव हेतु खटीमा नगर में ईस्टर कंपनी के द्वारा फागिंग कार्य किया गया। इससे कंपनी के प्रबंधक अजय मेहता के नेतृत्व में कंपनी की टीम ने खटीमा के मुख्य चौक सहित पीलीभीत रोड, सितारगंज रोड, मेला घाट रोड, व टनकपुर रोड चारों रोडो में फॉकिंग का कार्य किया।

इससे मच्छर जनित डेंगू और मलेरिया रोगों से स्थानीय लोगों को बचाया जा सकेगा। इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए ईस्टर कंपनी के प्रबंधक अजय मेहता ने कहा कि कंपनी द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने हेतु लगातार जहां विभिन्न कार्य किए जाते रहे हैं,वही एक बार फिर खटीमा नगर में गर्मी के बढ़ने की वजह से मलेरिया व डेंगू के रोगों के बचाव हेतु कंपनी द्वारा फॉकिंग का कार्य किया गया है।

खटीमा की मुख्य चौक से चारों रोडो में कंपनी कर्मचारियों ने फागिंग कार्य को संपन्न कराया है। इसके साथ ही आगे भी कंपनी द्वारा खटीमा के विभिन्न वार्डों में फागिंग कार्य को अनवरत जारी रखा जाएगा। ताकि स्थानीय जनता को डेंगू व मलेरिया के रोगों से बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button