Deoria News: 29 साल बाद आया ऐतिहासिक फैसला, 41 लोगों को हुई सजा

Deoria: एक पक्ष के एक व्यक्ति को आजीवन कारावास, दूसरे पक्ष के 40 लोगों को 10 साल की सजा और एक-एक हजार रुपए की आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई।

Deoria News: देवरिया जिले के इतिहास में पहली बार एक साथ 41 लोगों को सजा हुई है। जिसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई। वहीं, दूसरे पक्ष के 40 लोगों को 10 साल की सजा और एक-एक हजार रुपए की आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई। यह अहम फैसला अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट ने सुनाया।

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बलुवन खास गांव का है। बलूवन खास गांव के पास 17 जनवरी, 1995 को अजय कुमार श्रीवास्तव नामक व्यक्ति मोटर साईकिल से जा रहें थे, इसी दौरान आईपीएफ के एक नेता छोटे लाल जो साईकिल से जा रहे थे, दोनों में टक्कर हो गई। 

इसी घटना को लेकर 18 जनवरी, 1995 को इस घटना को लेकर छोटे लाल 200 लोगों के साथ अजय कुमार के घर पर लाठी डंडा धारदार हथियार लेकर धावा बोल दिया। आत्मरक्षा में अजय ने गोली चलाई जिसमे एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ खामपार थाने में केस दर्ज हुआ वही 29 साल बाद इस केस फैसला आज आया है।

Related Articles

Back to top button