
फर्रुखाबाद; जिले के कादरीगेट क्षेत्र के पांचालघाट पर एक शराबी बंदर ने जमकर हंगामा मचाया. शराब व सिगरेट पीने का आदी हंगामेबाज बंदर ने घाट पर जमकर उत्पात मचाया. उत्पाती बंदर दुकानदारों की सिगरेट और शराब लेकर भाग रहा था. बंदर का उत्पात बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने बंदर को शराब पिलाकर शांत कराया. दुकानदारों के अनुसार घाट पर गंगा दशहरा के दिन कोई स्नान करने आया था, उसी अनजान शख्स ने इस बंदर को घाट पर छोड़ा है.
फर्रुखाबाद
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 31, 2023
➡पांचालघाट पर शराबी बंदर का आतंक
➡दुकानदारों को परेशान करता है बंदर
➡सिगरेट और शराब लेकर भाग रहा था बंदर
➡लोगों ने बंदर को शराब पिला कर किया शांत
➡स्थानीय दुकानदारों को परेशान कर रहा बंदर
➡बंदर की हरकतों का लोगों ने वीडियो किया वायरल
➡कोतवाली कादरीगेट… pic.twitter.com/cfaUMdMUrl
स्थानीय दुकानदारों ने बंदर की हरकतों वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वीडियो में बंदर सिगरेट का कश लेने व शराब पीते नजर आ रहा है. लोग बंदर की इन हरकतों को देखकर हैरान हैं कि किस तरह से बंदर इंसानों की तरह सिगरेट व शराब पी रहा है.