लालू के करीबी नेताओं पर ED की पैनी नजर, RJD विधायक के घर टीम ने की छापेमारी

लैंड फॉर जाब और प्रिवेंशन ऑफ मनी लान्ड्रिंग से जुड़े मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव परिवार के करीबी नेताओं को शिंकजे में लिया जा रहा है.

Bihar News: लोकसभा चुनाव की वजह से बिहार से लेकर यूपी और दिल्ली तक सरगर्मियां बढ़ी हुई है.राजनीतिक फायदे के लिए दल-बदल का भी दौर चल रहा है.दूसरी ओर बीते दिनों में बिहार में सत्ता का बड़ा खेल होने के बाद लालू परिवार फिर से मुश्किलों से घिरा हुआ दिखाई दे रहा है.

लैंड फॉर जाब और प्रिवेंशन ऑफ मनी लान्ड्रिंग से जुड़े मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव परिवार के करीबी नेताओं को शिंकजे में लिया जा रहा है. बता दें कि भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में राजद विधायक किरण देवी के आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की.

विधायक और उनके पूर्व विधायक पति अरूण यादव दोनों ही अपने आवास पर मौजूद नहीं थे.ईडी की छापेमारी के दौरान केन्द्रीय बल की तैनाती की गई.विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव भी संदेश से विधायक रह चुके हैं और ये दोनों लालू परिवार के करीबी माने जाते है.

जानकारी मिली है कि किरण देवी के घर पर सीबीआई की टीम जनवरी के महीने में भी पहुंची थी.और तब भी उन्हें नोटिस थमाया गया था.

Related Articles

Back to top button