Health Tips: बदलते मौसम में स्वास्थ्य का रखें ख्याल, जाने क्या कहते हैं विशेषज्ञ

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने कहा कि शुष्क मौसम में हवा में धूल के कण मिले होते हैं.

Health Tips: सर्दियों के मौसम में अक्सर सूखी ठंड के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां होनी शुरू हो जाती है, इसको लेकर एहतियात बरतना आवश्यक हो जाता है। इसी को लेकर दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने कहा कि शुष्क मौसम में हवा में धूल के कण मिले होते हैं, जिसके चलते हमें बीमारियां लगने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में हमें मास्क पहनकर बाहर जाना चाहिए और भीड़ भाड़ वाले स्थानों से बचना चाहिए। 

वहीं, उन्होंने ऐसे मरीज जिनकी रेगुलर दवाइयां चलती है, इसका विशेष ध्यान देने को कहा है साथ ही अपनी दवाइयां रेगुलर लें ऐसी सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि अगर आपके आसपास कई ऐसे लोग हैं, जो अकेले रहते हैं, तो उनसे भी वह मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य संबंधी बातों को पूछ सकते हैं। ऐसे बुजुर्गों का भी वे ख्याल रख सकते हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्पताल लाएं जहां उन्हें उचित उपचार किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button