बनारस में सियासी गीतों पर गंगा किनारे होली का आयोजन, ओपन डीजे पर छात्र -छात्राओं ने किया डांस, देखिए तस्वीर…

बनारस के अस्सी घाट स्थित सुबह -ए- बनारस के मंच पर श्री काशी चौदह पचासी विद्वत परिषद के द्वारा होली में महफिल जमाया गया।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के बनारस शहर में होली का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बनारस में रंगभरी एकादशी से शुरू हुई होली अब पूरे शहर को अपने रंग में रंग रही है। वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर शहर के तमाम कवि और गीतकारों की टोली ने महफिल जमाया, तो वही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रंग -गुलाल के साथ ओपन डीजे की धुन पर छात्र – छात्राओं ने जमकर डांस किया। होली के इस महापर्व पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

बनारस के अस्सी घाट स्थित सुबह -ए- बनारस के मंच पर श्री काशी चौदह पचासी विद्वत परिषद के द्वारा आयोजित होली में काशी के गीतकार और कवियों की टोली ने महफिल जमाया। गंगा तट पर खुले मंच पर हो रहे इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक भी शामिल होकर होली के रंग में रंग गए। हर – हर महादेव के उद्घोष से शुरू हुआ होली के आयोजन में फगुआ लोकगीत, देशभक्ति गीत और राजनीतिक होली गीतों के साथ अयोध्या, मथुरा व काशी के मंदिरों पर गीत गाकर टोली ने रंग जमाया। तो कवियों ने अपनी कविता और राजनीतिक व्यंग्य से परंपरागत होली में चार चांद लगाया। वही इस टोली में कोई मोदी, राहुल गांधी सहित तमाम राजनेताओं के मुखौटे और पिचकारी लेकर युवाओं की टोली मौजूद रही।

दूसरी तरफ काशी हिंदू विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र – छात्राओं ने होली की छुट्टी से पहले ओपन डीजे का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के सभी संकायों और परिसर में लगे डीजे पर हजारों की संख्या में छात्र – छात्राओं ने एक – दूसरे को गुलाल लगाकर होली डांस किया। भोजपुरी और हिंदी फिल्मी गीतों के साथ ही डीजे पर लोकगीत और भक्ति गीतों पर डांस करते हुए छात्र – छात्राओं ने होली के पर्व को सेलिब्रेट किया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हजारों छात्र -छात्राओं के होली के इस आयोजन को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट भी अलर्ट रही। सुरक्षा के मद्दे नजर विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस की टीम लगाई गई।

Related Articles

Back to top button