ICC वर्ल्डकप 2023: लखनऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भी खेले जायेंगे बड़े मैच

इस बार सारे मैच भारत में खेले जायेंगे बतौर होस्ट इस बार देश भर में 10 अलग-अलग शहर मैचों की मेजबानी करेंगे, लखनऊ में भी खेले जायेंगे ICC विश्वकप 2023 के एहम मैच।

आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2023 क्रिकेट विश्वकप की कार्यक्रम सूचि जारी कर दी है, क्रिकेट विश्वकप 2023 के सारे मैच 5 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर के बीच खेले जायेंगे इस बार सारे मैच भारत में खेले जायेंगे बतौर होस्ट इस बार देश भर में 10 अलग-अलग शहर मैचों की मेजबानी करेंगे, लखनऊ में भी खेले जायेंगे ICC विश्वकप 2023 के एहम मैच।

विश्व कप क्रिकेट 2023 के तहत लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले

  • 13 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया v दक्षिण अफ्रीका
  • 16 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया v क्वालीफायर 2
  • 21 अक्टूबर क्वालीफायर1 v क्वालीफायर 2
  • 29 अक्टूबर भारत v इंग्लैंड
  • 3 नवंबर अफगानिस्तान v क्वालीफायर वन

29 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड एक बड़ा मैच होगा जिसे देखने के लिए भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ सकती है, इकाना स्टेडियम में यह पहला अंतराष्ट्रीय वर्ल्डकप टूर्नामेंट होगा जो खेला जायेगा।

Related Articles

Back to top button