पैसा कमाने की चक्कर में तीन नाबालिग सहेलियां घर से हुई गायब, पुलिस ने इस तरह बिहार से किया बरामद !

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई. जहां विगत दस फरवरी को खुखुंदू थाना क्षेत्र के दुबौली गांव से तीन नाबालिक छात्राएं रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी.

Desk : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई. जहां विगत दस फरवरी को खुखुंदू थाना क्षेत्र के दुबौली गांव से तीन नाबालिक छात्राएं रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नही चल सका. परिजनों ने हारकर अगले दिन खुखुंदू पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज कराया. जहां एसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर खुखुंदू पुलिस खोजबीन में जुट गई. लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे. इन नाबालिग छात्राओं का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था वही इस प्रकरण की जानकारी जब भारत समाचार की टीम को हुई. और खबर प्रमुखता से चला उसके बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गये उसके बाद खुखुंदू पुलिस काफी एक्टिव हुई जहां पुलिस ने इन तीनों नाबालिग छात्राओं को बिहार राज्य के मोतिहारी बक्सर से बरामद किया.

बता दें कि देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र की दुबौली गांव की रहने वाली तीन छात्राएं जो कक्षा छह, सात और नौ की छात्राएं थी. यह तीनों आपस में दोस्त थी. तीनों एक ही गांव की दलित परिवार से थी. ऐसे में दस फरवरी को अपने परिजनों से बिना बताए कहीं चली गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर पुलिस लगातार उनकी खोजबीन कर रही थी. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर भी लगाई. पुलिस की कई टीम लगाकर उनकी खोजबीन की जा रही थी लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. वहीं पुलिस जांच पड़ताल कर ही रही थी कि उसके हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा जो गोरखपुर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में यह तीनों नाबालिग छात्राएं घूमती नजर आ रही है. इसी सीसीटीवी फुटेज के निशानदेही पर पुलिस ने इन बच्चियों को खोज निकाला.

ऐसा बताया जाता है कि यह तीनों छात्राएं पैसा कमाना चाहती थी और पैसा कमाकर अपने शौक को पूरा करना चाहती थी. जिसके चलते इन्होंने बिना बताए घर छोड़ दिया. ये तीनों पहले देवरिया बस स्टेशन पहुंची और वहां से बस से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. उसके बाद यह बच्चियां गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बैठी रही. वहीं आर्केस्ट्रा महिला संचालकों से उनकी मुलाकात हुई और इनको आर्केस्ट्रा संचालक बिहार लेकर चले गए. इन लड़कियों को पैसा कमाने की लत थी. इन्हें पैसा कमाने की लत इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ था. इन बच्चियों के पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिसके चलते घर छोड़ कर य़ह चली गई थी. वही खुखुंदू पुलिस सीसीटीवी फुटेज और एक सिम कार्ड के माध्यम से बिहार राज्य के बक्सर से इन तीनों छात्राओं को आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से छुड़ाकर देवरिया लाई. वही महिलाएं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और छात्राओं को उनके परिजनों को सौंप दिया.

Related Articles

Back to top button