IND vs ENG 2nd Day : जडेजा और अक्षर पटेल इंग्लैंड के सामने बने दीवार, भारत की लीड 170 के पार

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में टेस्ट मैच जारी है. ऐसे में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के दौरान इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना है.

Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में टेस्ट मैच जारी है. ऐसे में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के दौरान इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना है. जहां भारत के पास मैच में पकड़ बनाने के लिए 175 रन की बढ़त हो चुकी है. रवींद्र जडेजा ने 81 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे हैं. अक्षर पटेल ने भी उनका काफी अच्छा साथ दिया है. अक्षर पटेल ने 35 रन बनाकर अभी नाबाद हैं.

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जबकी टीम इंडिया तीसरे दिन के पहले सेशन में बल्लेबाजी करने के बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी खेलने के लिए बुला सकता है. ऐसे में मैच पूरी तरह से अब टीम इंडिया के कब्जे में आ रहा है.

भारत और इंग्लैंड की सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड ने 246 रन बना सकी. इसके मुकाबले में इंडिया ने गुरुवार को पहली पारी में शाम होने तक एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे. जहां यशस्वी जयसवाल अर्धशतकीय पारी के साथ नाबाद रहे थे तो वहीं शुभमन गिल ने भी 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. और रोहित शर्मा 24 रन ही बना सके.

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन टीम :

  • भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
  • इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच

Related Articles

Back to top button