IND vs ENG 3rd Test: पहले दिन का खेल समाप्त! भारत 326/5, सरफराज के तूफानी पारी ने उड़ाए होश

बल्लेबाजी करने उतरी India ने अपनी पहली पारी में पूरे पांच विकेट गंवाकर 326 रन बनाया है। रवींद् जडेजा 110 रन और कुलदीप एक रन पर नाबाद।

डिजिटल डेस्क: राजकोट में गुरुवार यानी 15 फरवरी को जारी भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इस मैच के शुरुआत में टॉस जीतकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पूरे पांच विकेट गंवाकर 326 रन बनाया है। हालाँकि, दिन के अंत में रवींद् जडेजा 110 रन और कुलदीप यादव एक रन बनाकर नाबाद रहें। वहीँ अगर इंग्लैंड की बात करें तो टीम के तरफ से अब तक मार्क वुड ने तीन विकेट झटके हैं, जबकि टॉम हार्टले को एक विकेट के साथ संतोष करना पड़ा।

33 रन पर भारत के 3 विकेट

तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम की शुरुआत भले ही थोड़ी खराब रही मगर रोहित शर्मा और जडेजा के पार्टनरशिप से टीम के बिगड़े फॉर्म में थोड़ा सुधार देखने को मिला। दरअसल, मैच के शुरुवात में ही मात्र 33 रन पर टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। जिसमे सबसे पहले यशस्वी जायसवाल 10 रन पर पवेलियन लौट गए, फिर शुभमन गिल जो खाता ही नहीं खोल सके और उसके बाद रजत पाटीदार पांच रन बना कर आउट हो गए।

जडेजा-रोहित के बीच जबरदस्त साझेदारी

शुरुवाती दौर में मिले झटके के बावजूद रोहित शर्मा और जडेजा ने जबरदस्त 204 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम के नैया को पार लगाया। इस दौरान रोहित ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगते हुए बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। हालाँकि, रोहित 131 रनों के बाद आउट हो गए। इन दोनों ही दिग्गज खिलाडियों के बीच की साझेदारी को तोड़ते हुए वुड ने रोहित को आउट किया। जिसके बाद डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने क्रीज संभाला।

सरफराज के बल्ले से बरसा आग

बता दें कि सरफराज के बल्लेबाजी पर आने के समय जडेजा 153 गेंद में 84 रन बनाकर क्रीज पर पहले से ही मौजूद थें। इस बीच सरफराज ने 66 गेंद में नौ चौके और एक छक्के की मदद से कुल 62 रन की पारी खेली, जबकि जडेजा को अगले 16 रन बनाने में पूरे 45 गेंद लग गए। अपना शतक पूरा करते हुए जडेजा ने 198 गेंद में टेस्ट करियर का चौथा शतक का लक्ष्य पूरा किया। तीसरे मैच का पहला दिन ख़त्म होते होते भारत को सरफराज के रूप में झटका लगा। जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे सरफराज को रवींद्र जडेजा के शतक के चक्कर में पवेलियन के तरफ लौटना पड़ा।

जडेजा की एक गलती पड़ी सरफरज पर भारी

दरअसल, जडेजा अपने सतक के लिए मात्र 1 रन दूर थें। 99 के स्कोर के साथ वो क्रीज पर अपना कब्ज़ा जमाये हुए थे। इस बीच पारी के 82वें ओवर में एंडरसन की गेंद पर जडेजा ने मिड ऑन पर शॉट मारते हुए सिंगल के लिए सरफराज को कॉल किया। मगर कॉल के बाद जडेजा ने दो कदम आगे बढ़ा कर अपने कदम वापस पीछे खींच लिए। मगर इतनी देर में सरफराज आधी पिच तक पहुंच चुके थे। ऐसे में उनके पास वापस जाने का कोई भी विकल्प मौजूद नहीं था। वुड ने डायरेक्ट थ्रो कर सरफराज को वापस पवेलियन जाने को मजबूर कर दिया।

Related Articles

Back to top button