Trending

IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड ने टेकें घुटने, घर में लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती

अब भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है। इस टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो चूका है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली है। सोमवार यानी 26 फरवरी को रांची टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की है। इस शानदार जीत के साथ अब भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है। अब इस टेस्ट सीरीज का आखिरी यानी की पांचवां मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा।

भारत से घर में मुकाबला आसान नहीं

इस जीत के साथ भारतीय टीम अब अपने घर पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ इससे पहले आखिरी बार टीम को साल 2012 में हार का सामना करना पड़ा था तब से लेकर आज तक भारत ने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया है। एक तरीके से भारतीय टीम ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले अपने घर से भारत लगातार 2 टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को मात दे चूका है। वहीं, अब भारत ऐसा पहला टीम है जिसने लगातार घरेलु टेस्ट सीरीज में 17 बार जीत हासिल की है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया जो अपने घरेलू मैदान पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है।

अब एक नजर आज के मुकाबले पर

सोमवार को रांची में हुए चौथे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला था। मुकाबले के शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 307 रनों पर ख़त्म हो गई। जिसके बाद अंग्रेजी टीम 46 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में उतरी थी। जहां इंग्लैंड की दूसरी पारी मात्र 145 रन पर ही पवेलियन लौट गई। ऐसे में उनकी कुल बढ़त 191 रन की हुई थी।

जिसके बाद अब आज मुकाबले के चौथे दिन भारत ने बिना एक भी विकेट गंवाए 40 रन से आगे का मुकाबला शुरू किया। इस दौरान भारत को पहला झटका यशस्वी जैस्वाल के रूप में 84 के स्कोर पर लगा। जो रूट ने यशस्वी को जेम्स एंडरसन के हाथों कैच कराते हुए पवेलियन की ओर भेज दिया। अपनी इस पारी में जायसवाल मात्र 37 रन बना सके। फिर रोहित शर्मा, शानदार पारी दिखाते हुए अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक लगाने के बाद 55 रन पर टॉम हार्टले के गेंद पर बेन फोक्स के हाथों कैच थमाकर पवेलियन के तरफ लौट गए। इस मैच में भी रजत पाटीदार फ्लॉप रहे और खाता खोले बिना ही वापस लौट गए। वहीं, इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा भी कुछ खास जादू नहीं दिखा पाए और मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए।

अंग्रेजी गेंदबाज टॉम हार्टले ने जड्डू और सरफराज को लगातार दो गेंद पर आउट करते हुए वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस बीच सरफराज अपना खाता तक नहीं खोल पाए और कैच आउट हो गए। जिसके बाद जुरेल और शुभमन की बेहतरीन बल्लेबाजी ने टीम की नैया पार लगा दी। दोनों ने जब भी मौका मिला चौके जड़े। स्ट्राइक रोटेट करते हुए टीम को जीत दिलाई। इस पारी में शुभमन ने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक लगाया। वहीं, ध्रुव ने भी कई बेहतरीन शॉट्स लगाए।

रांची टेस्ट में Team India की Playing 11:

रोहित शर्मा (कप्तान),
यशस्वी जयसवाल,
शुभमन गिल,
रजत पाटीदार,
सरफराज खान,
रवींद्र जडेजा,
रविचंद्रन अश्विन,
कुलदीप यादव,
आकाश दीप,
मोहम्मद सिराज
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

रांची टेस्ट में Team England की  Playing 11:

बेन स्टोक्स (कप्तान),
जैक क्राउली,
बेन डकेट,
ओली पोप,
जो रूट,
जॉनी बेयरस्टो,
टॉम हार्टले,
ओली रॉबिन्सन,
जेम्स एंडरसन,
शोएब बशीर,
बेन फोक्स (विकेटकीपर) ।

Test Series SCHEDULE

1st Test: 25-29 Jan, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd Test: 2-6 Feb, विशाखापत्तनम (भारत 106 रनों से जीता)
3rd Test: 15-19 Feb, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th Test: 23-27 Feb, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th Test: 7-11 March, धर्मशाला 

Related Articles

Back to top button