Ind vs Eng: राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड का धुंवाधार शुरुआत, डकेट ने शतक जड़कर टीम को संभाला

इंग्लैंड, भारतीय टीम द्वारा खेले गए पहली पारी के आधार पर 238 रन पीछे है। वहीँ अपने पहले दिन की पारी में India ने 326/5 का स्कोर खड़ा किया...

डिजिटल डेस्क: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच जारी है। इस बीच शुक्रवार यानी 16 फरवरी को इस मुकाबले में दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। जिसमें भारतीय टीम जहाँ मात्र 119 रन जोड़ पाए तो वही, इंग्लैंड टीम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट गवांकर 207 रन बनाए है। इंग्लैंड के तरफ से बल्लेबाजी पर उतरे बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन पर अभी भी नाबाद हैं। ऐसे में इंग्लैंड, भारतीय टीम द्वारा खेले गए पहली पारी के आधार पर उससे अब भी 238 रन पीछे है। वहीँ अपने पहले दिन की पारी में भारतीय टीम ने 326/5 का स्कोर खड़ा क‍िया था और दूसरी पारी में 119 रन जोड़ते हुए  आज कुल 445 रन पर सिमट गई।

भारतीय टीम का दूसरे दिन का परफॉरमेंस कुछ ऐसा रहा

पहले दिन टीम ने खुद को संभाला तो जरूर था मगर दूसरे द‍िन टीम का हाल कुछ ख़ास ठीक नहीं लगा। दूसरे दिन की पारी में सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज कुलदीप यादव रहे। विकेट कीप्रिंग पर खड़े जेम्स एंडरसन ने उनका कैच लपक कर उनका विकेट लिया। इस दौरान कुलदीप ने कुल 24 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 4 रन बनाए।

वहीं, कुलदीप के आउट होते ही रवींद्र जडेजा को भी जो रूट की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड होते हुए पवेलियन लौटना पड़ा। हालाँकि, उन्होंने आउट होने से पहले 225 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेली। बता दें कि, कुलदीप 90 ओवर की चौथी गेंद पर, तो जडेजा 91वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। जडेजा के आउट होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 331 रन पर 7 विकेट था। इसके बाद मुकाबले में अपना पहला डेब्यू कर रहे ध्रुव जुरेल पिच पर आए। ध्रुव ने अश्व‍िन के साथ म‍िलकर शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 77 रनों की पार्टनरशिप की। अश्व‍िन जब 37 रन पर आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर कार्ड 408/8 था। इस स्कोर में 7 रन और जुड़े और ध्रुव जुरेल भी डेब्यू मैच में 50 रन जड़ने से महज 4 रनों से चूकते हुए 46 रन बनाकर आउट हो गए। फिर अंत में बुमराह ने आकर बल्ले से कुछ आकर्षक शॉट लगाते हुए 26 रन की पारी खेली।    

अब पढ़ें इंग्लैंड टीम से जुड़े हाइलाइट्स

सबसे पहले इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी पर उतरे बेन डकेट ने  महज 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं रविचंद्रन अश्विन के रूप में भारत को गेंदबाजी में अपनी पहली सफलता मिली। अश्विन ने जैक क्राउली को 15 रन पर वापस पवेलियन भेज कर अपना 500वां विकेट लिया। हालाँकि उनके आउट होने के बाद बेन डकेट ने अपना शतक पूरा कर लिया। बेन ने मात्र 88 गेंदों पर शतक बनाया। उनके शतक के बाद ओली पोप आउट हो गए। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें एलबीडब्यू आउट किया। जिसके बाद डकेट ने जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को आखिर तक संभाले रखा। खेल ख़त्म होने तक डकेट ने 118 गेंदों का सामना किया और 2 छक्कों के साथ 21 चौके लगाए।

ऐसा रहा राजकोट टेस्ट का पहला दिन

गौरतलब है कि भारत ने अपने पहले दिन की पारी को इंग्लैंड की तर्ज पर बैजबॉल स्टाइल में शुरुआत की। मगर एक के बाद एक गिरते व‍िकेट ने शुरूआती दौर में भारत की टेंसन बढ़ा दी थी। भारत को अपना पहला झटका यशस्वी जायसवाल, जो कि 10 रन बनाकर आउट हो गए थे के रूप में लगा, यशस्वी को मार्क वुड की गेंद पर जो रूट ने कैच पकड़ कर पवेलियन के तरफ भेजा। इसके ठीक बाद शुभमन गिल भी 0 रन पर मार्क वुड के शिकार बन गए। फिर रजत पाटीदार 5 रन सिमट गए। रजत के आउट होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 33-3 था।

इसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा और जडेजा ने स्थिति को सँभालते हुए 204 रनों की पार्टनरशिप को पूरा किया। रोह‍ित शर्मा 131 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए। रोहित जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 237 रन था. फ‍िर डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान और रवींद्र जडेजा के बीच 87 रनों की पार्टनरशिप हुई। हालांकि सरफराज दुर्भाग्यशाली रहे और जडेजा की कॉल पर रन आउट हो गए। सरफराज ने आउट होने से पहले 62 रनों की पारी खेली। पहले द‍िन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने कुल 86 ओवर्स में 326/5 रन बनाये। जिसमे रवींद्र जडेजा (110 रन नॉट आउट) और कुलदीप यादव (1 रन) पर नाबाद लौटे। 

Related Articles

Back to top button