IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में भारत को मिली सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को हरा कर रचा इतिहास….

इंग्लैंड को टेस्ट मैच में भारत ने शिकस्त देते हुए इतिहास रच दिया है। इस जीत के बाद उसने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

डिजिटल डेस्क: राजकोट में हो रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को भारत ने 434 रन से मात दिया है। इस मुकाबले में भारत के तरफ से इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 122 रन बनाकर सिमट गई। बता दें, इंग्लैंड टीम में मार्क वुड को छोड़कर कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। अकेले वुड ही एक ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 15 गेंद में 33 रन बनाए।

जडेजा ने 5 और कुलदीप यादव ने झटके 2 विकेट

अब अगर इंडियन टीम की बात करें, तो उनकी तरफ से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके। उनके अलावा कुलदीप ने भी दो लिए। मगर बुमराह और अश्विन को एक-एक विकेट पर संतोष करना पड़ा। इस तरह भारत पांच मैचों की इस तीसरे टेस्ट सीरीज में 2-1 आगे हो गया है। वहीँ, जहाँ एक तरफ इससे पहले जो टेस्ट सीरीज हुआ था उसमे इंग्लैंड को जीत मिली थी, तो दूसरे टेस्ट सीरीज में जीत भारत के हिस्से में आया था।

इंग्लैंड की पारी मात्र 122 रनों पर सिमटी

इस टेस्ट सीरीज के शुरुआत में भारत ने राजकोट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसमें उन्होंने कुल 445 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड के पहली पारी 319 रन पर समाप्त हुई। पहली पारी के आधार पर भारत को दूसरी पारी में 126 रन की बढ़त मिली। अंततः अपनी दूसरी पारी भारत ने चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी थी। बता दें, इसके साथ ही भारत ने 556 रन का टारगेट इंग्लैंड के सामने रखा था। जिसका पीछा करते हुए  इंग्लैंड की पारी मात्र 122 रनों पर सिमट गई। अब इस सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में 23 फरवरी से शुरू होगा।

अबतक के सबसे ज्यादा रनों के अंतर से दर्ज की जीत

गौरतलब है कि अब तक टीम इंडिया ने टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों के अंतर से यह जीत हासिल की है। साल 2021 में भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई के वानखेड़े में 372 रनों से मात दिया था। ऐसे में, भारतीय टीम की ये जीत ओवरऑल टेस्ट में किसी टीम की रनों के अंतर से आठवीं सबसे बड़ी जीत है। अब तक इस मामले में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। साल 1928 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में 675 रन से हराया था। मगर आज के मैच में इंग्लैंड के साथ उल्टा ही देखने को मिला। ज्ञात हो कि इंग्लैंड की यह टेस्ट में रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से ओवल में 1934 में 562 रन से हार का मुँह देख चुका है।

Related Articles

Back to top button