IND vs NZ: अभी बल्लेबाजी करने आ सकते हैं गिल, 79 रन बनाकर हुए थे रिटायर्ड हर्ट

IND vs NZ: अभी बल्लेबाजी करने आ सकते हैं गिल, 79 रन बनाकर हुए थे रिटायर्ड हर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए। गिल 65 बॉल पर 79 रन बनाये थे। सबकुछ सही चल रहा था, लेकिन 23वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रीज छोड़ने का फैसला किया। वह आउट नहीं हुए थे। गिल अभी मैच में बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आ सकते हैं।

माना जा रहा था कि गिल रिटायर्ड आउट हो गए हैं। लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि वह मुंबई की गर्मी नहीं सह पाए, जिसके चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा। शुभमन के मांसपेशियों में खिंचाव की बाद भी सामने आ रही है। जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो वह चोटिल हो गए हैं।

क्या होता है रिटायर्ड हर्ट?

रिटायर्ड आउट का मतलब जब कोई बल्लेबाज चोटिल हो जाता है और उसे अपनी पारी रोककर ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ता है। सामान्य तौर पर ऐसा तब होता है जब कोई बल्लेबाज रन के लिए भाग नहीं पता है या असहनीय चोट लग गई हो।

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद ओपनिंग पर उतरे रोहित और गिल ने टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों पर 71 रन की साझेदारी की। कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हो गए। उनके पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली आए। शुभमन और विराट ने 93 रन की साझेदारी की। गिल ने 65 गेंदों में 79 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए।

Related Articles

Back to top button