IND vs PAK World Cup: भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, बल्लेबाजी के लिए अच्छा है विकेट

भारत और पाकिस्तान के बीज टी20 विश्व कप के महामुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है।

भारत और पाकिस्तान के बीज टी20 विश्व कप के महामुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है। हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। स्टेडियम में मैच का आनन्द लेने के लिए हजारों दर्शक पहुंच चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीज यह मुकाबला आस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित ग्राउंड मेलबर्न एमसीजी में खेला जा रहा है।

पिच में घास का कुछ अच्छा आवरण है, यह रॉक-हार्ड है। कुल मिलाकर एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट है। ऐसे में दर्शकों को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पिच पर निश्चित रूप से कुछ गति और उछाल होगी। मेलबर्न में मौसम भी सही है। पिछले दो दिन से मेलर्बन में बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश नहीं हुई है। अब मौसम साफ बना हुआ है। हल्की धूप खिली हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज मेलबर्न में धूप खिली रहेगी। लोगों को एक बहुत ही दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है। भारत 2021 टी20 विश्व कप में मिली हार का बदला लेने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (सी), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

Related Articles

Back to top button