Cricket: T20 सिरीज के आखिरी मैच को भारत ने किया अपनें नाम, 16 रनों से मारी बाजी

Desk: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये दूसरे टी20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 237 रन का स्कोर बनाया। भारतीय ओपनरों ने पारी की ताबड़तोड़ शुरुआत की। के एल राहुल ने 28 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाये। रोहित ने 43 और कोहली ने 49 रनों की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत के दिये 237 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 221 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने 16 रन से मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है।

भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर पिटायी की। भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में कुल 38 बाउंड्री लगाईं। यह किसी एक टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत द्वारा लगाई गई दूसरी सबसे ज्यादा बाउंड्री है। मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने खूब रन लुटाये। सिर्फ केशव महाराज ने किफायती गेंदबाजी की और चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 221 रन ही बना पायी। मिलर ने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए रिकार्ड 174 रन की नाबाद साझेदारी की। डि कॉक 48 गेंदों पर 69 बनाकर नाबाद रहे। डेविड मिलर ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 47 गेंदों में 106 रन की नाबाद पारी खेली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिरीज का आखिरी मैच 4 अकटूबर को खेला जायेगा।

Related Articles

Back to top button