पल्र्स एग्रो के निवेशक अपनी जमा पूंजी वापसी के लिये परेशान, केन्द्रीय वित्तमंत्री को पत्र भेजकर पैसा दिलाने की मांग

पैसे जमाकर दोगुना करने का झांसा देकर निवेशकों से पैसे जमाकर कंपनी को बंद करने वाली चिडफंड कंपनी पल्र्स एग्रो कारपोरेशन कंपनी पीएसीएल में अपनी जीवनभर की कमाई जमा करने वाले निवेशक अब अपने पैसे वापसी के लिये परेशान हैं।

ग्वालियर। पैसे जमाकर दोगुना करने का झांसा देकर निवेशकों से पैसे जमाकर कंपनी को बंद करने वाली चिडफंड कंपनी पल्र्स एग्रो कारपोरेशन कंपनी पीएसीएल में अपनी जीवनभर की कमाई जमा करने वाले निवेशक अब अपने पैसे वापसी के लिये परेशान हैं। यह निवेशक कलेक्ट्रेट से लेकर हर जगह गुहार कर रहे हैं, लेकिन उनकी राशि अभी तक वापस नहीं मिल पा रही है। इस संदर्भ में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भेजकर निवेशकों का पैसा लौटाने के लिये अपनी ओर से पहल करने को कहा है।

पीएसीएल कंपनी में अपनी जीवनभर की कमाई निवेशक करने वाले हरीशंकर नामदेव भी एक हैं। उन्होंने पीएसीएल कंपनी में 2007 से 2014 तक अपनी जीवन भर की कमाई को निवेश किया था, अब पीएसीएल कंपनी के खाते सीज होने के कारण उनको अभी तक भुगतान नहीं मिल पा रहा है। नामदेव अपनी जमा पूंजी फंसने के कारण अब रोजी-रोटी को भी मोहताज है और उनको अब घर परिवार की जिम्मेदारी चलाने के लिये अपनी राशि की जरूरत है , लेकिन नामदेव सहित हजारों निवेशकों की कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है।

नामदेव ने बताया कि ग्वालियर चंबल संभाग में ही पीएसीएल में निवेश करने वाले 25 से 30 हजार निवेशक हैं, लेकिन सभी निवेशक अपनी राशि के लिये काफी समय से भटक रहे हैं। नामदेव ने बताया कि सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने इस संदर्भ में 14 सितंबर 2022, 26 दिसंबर 2022 व 20 जनवरी 2023 को भी पत्र लिखा है। नामदेव का कहना है कि वह जल्दी ही क्षेत्रीय सांसद के साथ केन्द्रीय वित्तमंत्री से मिलने का समय लेकर दिल्ली जायेंगे और सभी पीएसीएल निवेशकों का पैसा लौटाने की मांग करेंगे।

Related Articles

Back to top button