
Report-Danish aziz
कस्बे में एक कलयुगी बेटी पर उसकी ही मां की हत्या करने का आरोप लगा है। आरोप है कि बीमा में मिली रकम को हड़पने के लिए हत्या की गई है। मृतका के बेटे ने अपनी बहन और जीजा ले खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से ही दोनों आरोपित फरार हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं । जल्द ही उनके छिपने का सुराग लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्षेत्र के चपरगढ़ गांव निवासी वीरसिंह करीब 30 वर्ष पहले अपनी पत्नी विरमा देवी ( 65 ) और बच्चों के साथ दनकौर कस्बे में आकर बस गए थे। वीर सिंह के एक बेटा विपिन व दो बेटी हुईं जिनकी शादी हो चुकी हैं। लम्बी बीमारी के कारण करीब पांच पहले वीर सिंह की मौत हो गई । उनका बेटा विपिन अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में अपनी छोटी बहन के पड़ोस में रहने लगा। जबकि उनके सात व नो वर्षीय दो बेटे अपनी दादी के साथ ही दनकौर कस्बे में रह रहे थे।
बताया जाता है कि वीर सिंह के नाम जीवन बीमा था जिसके चलते बुजुर्ग महिला को करीब 14 लाख रुपये मिले थे। बताया जाता है कि बड़ी बेटी मीनू और उसकी मां का बैंक में जॉइंट अकाउंट खुला हुआ है। जब विरमा देवी के खाते में बीमा की रकम आई तो उन्होंने इस रकम को अपने बेटे के खाते में ट्रांसफर कर दिया इसके कारण मीनू का अपनी मां से झगड़ा हो गया। आरोप है कि इन्ही रुपयों के लालच में क्षेत्र के हतेवा गांव में ब्याही मीनू कई बार अपनी मां के पास आई थी । बताया जाता है कि मृतका ने रुपये देने से मना कर दिया। विपिन का आरोप है कि बृहस्पतिवार को उसकी बहन मीनू अपने पति महावीर के साथ दनकौर कस्बा पहुंची और रात को किसी समय जब दोनों मासूम भतीजे सो रहे थे उसी दौरान पति के साथ मिलकर मां विरमा देवी की हत्या कर दी।
आशंका है कि हत्या के बाद ही उसके शव को आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि शव का कुछ ही भाग जल सका। आरोप है कि घटना को अंजाम देकर दोनों फरार हो गए हैं। शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों को मामले की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलने के बाद अडिशनल डीसीपी विशाल पांडे, कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक विरमा देवी का अधजला शरीर दीवार से सटकर बैठी हुई अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के बेटा विपिन की तहरीर पर आरोपित बहन मीनू व जीजा महावीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे का कहना है कि दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।