कानपुर: आज ही के दिन बिकरू गांव में खेला गया था खूनी खेल, 8 पुलिसकर्मियों की हुई थी हत्या…

पुलिस के इतिहास में 2 जुलाई का दिन किसी काले दिवस से कम नहीं है। आज ही के दिन बिकरू गांव में दबिश डालने गए सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मियो को अपराधी विकास दुबे और उसके साथियो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था।

कानपुर। पुलिस के इतिहास में 2 जुलाई का दिन किसी काले दिवस से कम नहीं है। आज ही के दिन बिकरू गांव में दबिश डालने गए सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मियो को अपराधी विकास दुबे और उसके साथियो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था। ऐसे बलिदानी पुलिस कर्मियों को आज के दिन कमिश्नरेट पुलिस ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कर्नलगंज थाने के एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि शहीद पुलिस कर्मियों की वीरता से पुलिस कर्मियों को अवगत कराने के लिए इसका आयोजन किया गया। बता दे, बिकरू कांड के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज इस घटना के आज दो साल पूरे हो गए हैं। पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर आठ दिन के भीतर विकास दुबे समेत छह बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया था।

बता दें कि अपराधी विकास दुबे ने 2 जुलाई 2020 को अपने गैंग के साथ मिलकर 8 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे समेत उसके छह साथियों को मार गिराया था। वहीं इस मामले में अब तक कुल 36 आरोपी जेल में बंद हैं।

Related Articles

Back to top button