काशी : PM Modi ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से किया बात, कहा- विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरे कामों की परीक्षा

वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी कटिंग मेमोरिया में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने सरकारी योजनाओं के लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया और स्टॉल पर मौजूद योजनाओं के लाभार्थियों से फीड बैक लिया। वही कार्यक्रम स्थल पर लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने जाना कि सरकारी योजनाओं के लाभ से उनके जीवन में क्या बदलाव आए। इस मौके पर पीएम मोदी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरे कामों की परीक्षा है। सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक हमें लाभार्थियों के जरिए मिल रहा है, इससे संतोष तो मिलता ही है, साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

विकसित भारत का बीज है ये संकल्प यात्रा, 25 साल में बन जाएगा वटवृक्ष : PM Modi

सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत संकल्प यात्रा भारत को 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने का बीज है, जो अगले 25 साल में वटवृक्ष बनकर तैयार हो जाएगा। भारत विकसित हो जाएगा तो तमाम मुसीबतों का नामो निशान नहीं होगा। हम मुसीबतों से मुक्त हो जाएंगे। वाराणसी का सांसद के नाते मेरा भी दायित्व बनता है कि मुझे भी इस कार्यक्रम में आपके सेवक के रूप में आपकी हिस्सा लेना चाहिए। हमारे देश में सरकारें बहुत आई, योजनाएं भी बहुत बनीं, बातें भी बड़ी-बड़ी हुईं। मगर सोचने वाली बात यह है सरकार जो योजना बनाती है, जिसके लिए बनाती है और जिस लक्ष्य के लिए बनाती है क्या वो बिना किसी परेशानी के सही समय पर लाभार्थियों तक पहुंच रही है।

PM ने 140 करोड़ जनता से किया आवाह्न, देश के काम में पीछे न रहने की कही बात

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर 140 करोड़ देशवासी इस संकल्प से भर जाएं कि अब देश को आगे ले जाना है, हर एक की जिंदगी बदलनी है। इसके लिए संकल्प लेना होगा, मन बनाना होगा। मन बन जाएगा तो मंजिल दूर नहीं। विकसित भारत संकल्प यात्रा हम सबका बहुत बड़ा संकल्प है, जिसे हमें सिद्ध करना है। प्रधानमंत्री ने काशी की जनता से कहा कि महादेव के आशीर्वाद से देश के काम में कभी पीछे नहीं रहूंगा। गौरतलब है, कि पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर है और इन दो दिनों में पीएम वाराणसी को कई बड़ी सैगात देने वाले है।

Related Articles

Back to top button