केजरीवाल का भाजपा पर हमला, बोले- BJP को गरीबों से नफरत है…

बीजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP को गरीबों से नफरत है.मोहल्ला क्लीनिक की बिजली काट दी गई.

दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति के तहत काम करना शुरु कर दिया है.पंजाब के सीएम के साथ आज अपना लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बढ़ रहे वर्चस्व का कारण अरविंद केजरीवाल की सोच है. आम आदमी पार्टी देश के लोगों के लिए काम कर रही है.

केजरीवाल ने बीजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP को गरीबों से नफरत है.मोहल्ला क्लीनिक की बिजली काट दी गई.उन्होंने कहा कि आज देश में आप का विस्तार हो रहा है. मगर दिल्ली के लोगों के काम रोके जा रहे है. दिल्ली वाले केजरीवाल की ताकत बढ़ाएं.केजरीवाल को ईडी की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है. जहां विपक्षी दलों की सरकार है, वहां के राज्यपाल ही वहां की सरकारों के खिलाफ पत्र लिख रहे हैं. भाजपा वाले राज्यों के राज्यपाल पत्र नहीं लिख रहे हैं.

आगे उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी हमारे काम को रोक रही है. आप लोगों ने हमें विधानसभा में मजबूत सरकार दी है.

Related Articles

Back to top button