
लखनऊ– पिछले तीने दिनों से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से यूपीवाले परेशान हैं. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान किसानों को हुआ है. यूपी मौसम विभाग ने 21 मार्च के बाद मौसम ठीक हो जाने की उम्मीद जताई है. आज 21 मार्च को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हैं. तेज हवाओं से ठंड भी बढ़ी है. साथ ही आज भी हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च के बाद मौसम ठीक हो जाएगा। ओलावृष्टि से ललितपुर जिले में सबसे अधिक नुकसान हुआ है, फसल और संपत्ति दोनों को नुकसान हुआ है। कल के बाद सही से आकलन किया जाएगा कि कितना नुकसान हुआ है उसके बाद नुकसान की भरपाई की जाएगी: प्रभु एन.सिंह, राहत आयुक्त, यूपी (20.3) pic.twitter.com/oaMiwjxSmb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023
मौसम विभाग के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके आलावा मौसम विभाग ने बारिश होने व 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है.
यूपी राहत आयुक्त प्रभु एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च के बाद मौसम ठीक हो जाएगा. ओलावृष्टि से ललितपुर जिले में सबसे अधिक नुकसान हुआ है. यहां किसानों को फसल और संपत्ति दोनों का नुकसान हुआ है. 22 मार्च के बाद नुकसान का सही से आंकलन किया जाएगा. उसके बाद नुकसान की भरपाई की जाएगी.