LokSabha Elections: BJP का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन,पीएम नेताओं को देंगे जीत का मंत्र

बता दें कि 18 फरवरी को पीएम के भाषण के साथ खत्म अधिवेशन होगा.बीजेपी राजनैतिक और आर्थिक मुद्दों को लेकर प्रस्ताव ला सकती है.लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नेताओं को जीत का मंत्र देंगे.

दिल्ली- बीजेपी का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है.राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक होगी.दोपहर 3 बजे से शुरू राष्ट्रीय अधिवेशन होगा.अधिवेशन में 11 हजार से ज्यादा बीजेपी नेता शामिल होंगे.

बता दें कि 18 फरवरी को पीएम के भाषण के साथ खत्म अधिवेशन होगा.बीजेपी राजनैतिक और आर्थिक मुद्दों को लेकर प्रस्ताव ला सकती है.लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नेताओं को जीत का मंत्र देंगे.अधिवेशन से बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत होगी.

शानिवार को अधिवेशन से पहले दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जोश भरने का काम करेंगे.अधिवेशन के अंतिम दिन प्रधानमंत्री अपने संबोधन में लोकसभा चुनाव के मुद्दों और रणनीति के बारे में प्रतिनिधियों को जानकारी देंगे. अधिवेशन स्थल पर विकसित भारत के संकल्प को प्रर्दशनी के माध्मय से भी प्रस्तुत किया जाएगा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय प्रतिनिधि प्रमुख के रूप में राष्ट्रीय अधिवेशन में यूपी से शामिल होने वाले प्रतिनिधियों से समन्वय का काम कराएंगे.

यूपी राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल मंत्री, प्रदेश से राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य,पूर्व सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा क्लस्टर के प्रभारी और संयोजक, महापौर, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया, सोशल मीडिया और आईटी सेल के प्रदेश संयोजक हिस्सा लेंगे.

Related Articles

Back to top button