जीवा हत्याकांड में नेपाल और असलम के कनेक्शन की तलाश, कोर्ट ने मंजूर की शूटर विजय यादव की कस्टडी रिमांड

कल सुबह 10 बजे से 17 जून की शाम 5 बजे तक विजय पुलिस रिमांड में रहेंगा। इस दौरान पुलिस को नेपाल और असलम के कनेक्शन की तलाश होगी।

जीवा हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट ने शूटर विजय यादव की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है। कोर्ट ने शूटर विजय को 3 दिनों की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। रिमांड के दौरान मास्टरमाइंड की तलाश होगी। कस्टडी रिमांड में पुलिस शूटर विजय से यहा जानने का प्रयास करेगी कि सुपारी किसने और क्यों दी।

आपको बता दें कि शूटर विजय की 3 दिनों की कस्टडी रिमांड को कोर्ट की मंजूरी मिल गई है। कल सुबह 10 बजे से 17 जून की शाम 5 बजे तक विजय पुलिस रिमांड में रहेंगा। इस दौरान पुलिस को नेपाल और असलम के कनेक्शन की तलाश होगी। विजय को बहराइच,जौनपुर,मुंगेर के साथ-साथ मुंबई भी ले जा सकती है।

7 जून को गोमतीनगर में दर्ज एक मामले की पेशी में करीब 11 बजे दो दारोगा, चार हेड कांस्टेबल और छह सिपाही संजीव उर्फ जीवा को कोर्ट लेकर आए थे। संजीव के पहुंचने से पहले ही उसकी हत्या करने वाला विजय वकील के भेष में एससीएसटी कोर्ट रूम के बाहर बैठ गया। हत्यारे पर कोई शक न करे इस लिए जेब में पेन लगाने के साथ-साथ हाथों में फाइल भी पकड़ रखी थी।

हत्यारोपी संजीव के साथ ही पीछे से कोर्ट रूम के भीतर गया और मौका मिलते ही जीवा पर कोट में रिवाल्वर निकाल कर पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कोर्ट रूम के भीतर जीवा को 5 गोली मारी गई। इस गोलीकांड में एक लड़की समेत 2 और लोगों को गोली लगी है। मौके पर पुलिस और वकीलों ने हमलावर को दबोच लिया है।

Related Articles

Back to top button