मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, राउज ऐवन्यू कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

आबकारी घोटाले से‌ जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई है.राउज ऐवन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है.

दिल्ली- आबकारी घोटाले से‌ जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई है.राउज ऐवन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है.मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ी है. राउज ऐवन्यू कोर्ट में अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी.

बता दें कि 26 फरवरी 2023 से मनीष सिसोदिया जेल में बंद है.इस मामले को लेकर सीबीआई और ईडी का दावा है कि सिसोदिया ने शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए आबकारी नीति में बदलाव किया था. इससे आप नेताओं को बड़ी राशि रिश्वत के तौर पर मिली है.

इसके अलावा इस मामले में पहले सिसोदिया की जमानत याचिका पर 2 अप्रैल को भी सुनवाई हुई थी.इस दौरान उन्होंने अदालत से कहा था कि उनको जेल में रखने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि उनके खिलाफ चल रही जांच पूरी हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button