ममता बनर्जी पर हमलावर हुईं मीनाक्षी लेखी, कहा – जहां पैसे का अंबार निकल रहा वहां ममता बनर्जी चुप क्यों?

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इस मामले को लेकर ममता सरकार पर चुप्पी साधे रहने का भी आरोप लगाया और कहा कि ये बेहद हैरान कर देने वाली बात है कि एक तरफ जहां पैसे का अंबार निकल रहा है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एकदम चुप्पी साध रखीं हैं.

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के चंगुल में बुरे फंसे हैं. इस बीच राजनैतिक टीका-टिप्पणियों का सिलसिला जारी है. भाजपा भी अब तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमले कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस की और टीएमसी पर जमकर हमला किया.

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने ममता सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग मां, माटी, मानुष का नारा देते थे, आज उनके मुह से बस एक ही आवाज निकल रही है, Money, Money, Money. उन्होंने टीएमसी पर तीखा तंज कसा और कहा कि उनके पास इस 3M के अलावा कहने को कुछ नहीं है.

उन्होंने ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी पर भी हमला बोला, साथ ही उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी पर भी तीखा हमला किया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि पार्थ चटर्जी के दस्तावेज, अर्पिता मुखर्जी के बयान और इनके यहां पड़े प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे से एक बात स्पष्ट है कि अर्पिता के यहां से करीब 50 करोड़ रुपये और 9 किलो के आसपास सोना के साथ अनगिनत संपत्ति के दस्तावेज मिलें हैं. उन्होंने कहा कि अर्पिता के नाम पर 10 फ्लैट के कागज हैं

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीनाक्षी ने कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने पार्थ चटर्जी के करीबी मोनालिसा दास नाम की एक महिला का भी जिक्र किया और कहा, ”पार्थ चटर्जी की एक और जानकार मोनालिसा दास साल 2014 में एक यूनिवर्सिटी में भर्ती हुई और आज वो वहां बंगाली भाषा की हेड ऑफ डिपार्टमेंट हैं.”

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इस मामले को लेकर ममता सरकार पर चुप्पी साधे रहने का भी आरोप लगाया और कहा कि ये बेहद हैरान कर देने वाली बात है कि एक तरफ जहां पैसे का अंबार निकल रहा है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एकदम चुप्पी साध रखीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि शारदा चिटफंड, नारदा, कोयला और हाल ही में जो शिक्षक भर्ती में घोटाले सामने आए हैं, ED को इसकी अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए.

मीनाक्षी लेखी ने अर्पिता मुखर्जी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्थ चटर्जी ने उनके घर को ATM बना दिया है. केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में आगे कहा, “अर्पिता ने कहा है कि नीचे से ऊपर तक पैसा जाता था. नीचे वाले कौन है ये तो समझ में आ गया, लेकिन ऊपर वाले कौन है, ये भी सबके सामने आना चाहिए.”

Related Articles

Back to top button