मुज़फ्फरनगर : मुस्लिम छात्र को पिटवाने वाली टीचर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, इन गंभीर में धाराओं में मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक बेहद ही निंदनीय घटना का वीडियो सामने आया हैं। जिसमें एक टीचर, जिसका नाम तृप्ति त्यागी हैं, के...

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक बेहद ही निंदनीय घटना का वीडियो सामने आया हैं। जिसमें एक टीचर, जिसका नाम तृप्ति त्यागी हैं, के द्वारा एक छात्र को उसके क्लास के अन्य सहपाठियों के द्वारा पिटवाया जा रहा है। वीडियो के वायरल होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी सरकार को घेर रही हैं।

मुजफ्फरनगर के नेहा पब्लिक स्कूल की अध्यापिका तृप्ति त्यागी ने एक मुस्लिम छात्र को कक्षा के अन्य छात्रों के द्वारा पिटवाया हैं। इस घटना के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। हालाँकि पुलिस के द्वारा आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने IPC की धारा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।

इस मामले तमाम बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा – मुज़फ़्फ़रनगर स्कूल का वीडियो एक दर्दनाक चेतावनी है, कि कैसे गहरी जड़ें जमा चुके धार्मिक विभाजन हाशिये पर पड़े अल्पसंख्यक समुदायों के ख़िलाफ़ हिंसा को भड़का सकते हैं। मुज़फ़्फ़रनगर के हमारे विधायक यह सुनिश्चित करेंगे कि यूपी पुलिस स्वत: मामला दर्ज करे और बच्चे की शिक्षा बाधित न हो।

जयंत चौधरी ने पीड़ित छात्र के पिता से बात की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मैंने अभी खुब्बापुर गाँव के इरशाद से बात करी है। वह बहुत साहसी हैं और उन्हें विश्वास है की उनके साथ न्याय होगा। मैंने अपने तरफ़ से उन्हें कहा की इस दुखद वारदात को वो भूल जाएँ क्योंकि हमारा समाज ऐसा नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Live TV