पीएम मोदी ने बताया क्यों 140 करोड़ भारतीय मेरा परिवार है

उन्होंने कहा, मैंने छोटी-सी आयु में देशभर का परिवार-भाव तब महसूस किया था, जब मेरे पास कुछ भी नहीं था। इसलिए मैं कहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं।

प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता के बेतिया में विकसित भारत, विकसित बिहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा TMC सरकार ने संदेशखाली के गुनहगार को बचाने में पूरी शक्ति झोंक दी है, लेकिन बंगाल सहित देशभर की माताएं-बहनें उसे कभी माफ नहीं करने वाली हैं। बंगाल पर TMC नाम का जो ग्रहण लगा हुआ है, उसे राज्य के कोने-कोने में कमल खिलाकर दूर करना है।

उन्होंने कहा, डबल इंजन की सरकार में बिहार अपने पुराने गौरव को हासिल करने की राह पर तेजी से अग्रसर है। मैं जनशक्ति को नमन करता हूं और नये जोश के साथ उनकी सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा, आज, बारासात कार्यक्रम में जाते समय, मुझे आशीर्वाद देने आए लोगों की संख्या देखकर मैं अभिभूत और द्रवित हो गया। जिसे रोड शो के रूप में नियोजित नहीं किया गया था, वह समर्थन और स्नेह के एक सुंदर प्रमाण में विकसित हुआ। मुझे आशीर्वाद देने आए लोगों में कई महिलाएं और युवा भी शामिल थे। उन्होंने कहा, मोदी के शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण अपने इन परिवारजनों को समर्पित है।

इस लिए 140 करोड़ भारतीय हैं पीएम मोदी का परिवार

प्रधानमंत्री ने कहा, अपने हुनर और नए-नए प्रयासों से आज पश्चिम बंगाल सहित देशभर के महिला स्वयं सहायता समूह, ‘राष्ट्र सहायता समूह’ के रूप में अपनी नई पहचान बना रहे हैं। हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने में जुटी है, लेकिन इंडी गठबंधन की राज्य सरकारों का एक ही काम है- इस पर ब्रेक लगाना। उन्होंने कहा, मैंने छोटी-सी आयु में देशभर का परिवार-भाव तब महसूस किया था, जब मेरे पास कुछ भी नहीं था। इसलिए मैं कहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं।

Related Articles

Back to top button