शाहबाज शरीफ के फिर से प्रधानमंत्री बनने पर PM मोदी का रिएक्शन, कह दी ये बड़ी बात

भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान के नए पीएम बनने पर बधाई देते हुए चर्चाओं का माहौल गर्म कर दिया है।

पाकिस्तान में मचे सियासी हलचल पर विराम लग चुका है और एक बार फिर वहां प्रधानमंत्री के रूप में शाहबाज शरीफ ने कार्यभार संभाला है। खबर है कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान के नए पीएम बनने पर बधाई देते हुए चर्चाओं का माहौल गर्म कर दिया है।

अपने बधाई सन्देश में उन्होंने लिखा कि, “शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई।” अब प्रधानमंत्री के तरफ से उठाए गए इस कदम को भारत के तरफ से एक बार फिर दोस्ती का हाथ बढ़ाने से जोड़कर देखा जा रहा है।

बता दें, बीते सोमवार यानी 4 मार्च को शाहबाज शरीफ ने दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। उनको इस पद की शपथ राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने दिलाई। ऐसे में साल 2022 के बाद वह दूसरी बार पाकिस्तान का बागडोर संभालेंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अब अपने दूसरे कार्यकाल में शरीफ अपने देश में छाई गरीबी और देश आर्थिक बदहाली का सामना कैसे करेंगे।

Related Articles

Back to top button