1-1 लाख के 2 इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर

आपको बता दें की हापुड सिटी कोतवाली छेत्र में कचहरी के बाहर 16 अगस्त 2022 को शूटआउट कांड हुआ था जिसमें पेशी पर आए लखन नाम के अपराधी की इन बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की सिटी कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने एक लाख के इनामी बदमाश रणदीप भाटी गैंग के कुख्यात अपराधी मनोज भाटी को ढेर किया है जबकि इसका दूसरा साथी अंकित पुलिस हिरासत में है। कुख्यात बदमाश मनोज भाटी पर रंगदारी , हत्या , लूट सहित लगभग 35 के करीब आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

आपको बता दें की हापुड सिटी कोतवाली छेत्र में कचहरी के बाहर 16 अगस्त 2022 को शूटआउट कांड हुआ था जिसमें पेशी पर आए लखन नाम के अपराधी की इन बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस तभी से इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी जिसमें पुलिस ने उस समय इस घटना में शामिल अन्य लोगो को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. लेकिन लखन हत्याकांड में इन आरोपियों ने सुपारी लेकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया था हापुड़ पुलिस इन बदमाशों की तलाश में कई महीनों लगातार कई जिलों में दबिश दे रही थी।

कल हापुड़ पुलिस ने एक एक लाख के इनामी दोनों बदमाश मनोज भाटी व अंकित को हरियाणा से गिरफ्तार कर हापुड़ लेकर आए थी पुलिस ने आज जब इनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि घटना के बाद हमने एक हथियार हाईवे किनारे फेंक दिया है उसी हथियार को बरामद करने के लिए पुलिस जैसे ही शातिर बदमाशों को हाईवे किनारे सबली के जंगल मे लेकर पहुंची तभी कुख्यात बदमाश मनोज भाटी नाम के शातिर शूटर ने एक पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक गोली एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह को लग गयी।

गोली लगने से इंस्पेक्टर घायल हो गए जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें फायरिंग कर रहे कुख्यात बदमाश मनोज भाटी को पुलिस की गोली लगी। पुलिस ने घायल इंस्पेक्टर व बदमाश दोनों को ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने कुख्यात बदमाश मनोज भाटी को मृत घोषित कर दिया तो वही अस्पताल में एसओजी प्रभारी का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद हापुड़ के एसपी सहित भारी फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी थी साथ ही एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने अस्पताल जाकर एसओजी प्रभारी का हाल भी जाना और मीडिया से बात करते हुए सारे घटनाक्रम को बताने के साथ ही इनके बाकी बचे हुए साथियों की भी जल्द गिरफ्तारी की बात अब पुलिस कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Skvelé tipy a triky pre každodenný život, jedinečné recepty a užitočné články o záhrade. Získajte užitočné rady a nápady na zlepšenie vášho každodenného života a objavte nové spôsoby, ako využiť plody svojej záhrady. Navštívte náš web a nechajte sa inšpirovať! Opatrnost v Získajte užitočné tipy, triky a recepty na našom webe o lifestyle, kuchyni a záhradkárčení. Prečítajte si naše články a objavte nové spôsoby, ako urobiť váš každodenný život jednoduchším a zdravším. Buďte inšpirovaní a naučte sa, ako dosiahnuť vyvážený a plnohodnotný životný štýl.