वर्ल्ड कप और एशिया कप में नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत, फैंस के लिए दुखद खबर

ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। ऋषभ पंत का ताजा फिटनेस अपडेट सामने आया है. इस अपडेट से फैंस को निराशा ही होना पड़ेगा. ताजा अपडेट के मुताबिक इस साल होने वाले वर्ल्ड कप और एशिया कप तक ऋषभ पंत का फिट होना मुमकिन तो नज़र नहीं आ रहा है.

lucknow ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। ऋषभ पंत का ताजा फिटनेस अपडेट सामने आया है. इस अपडेट से फैंस को निराशा ही होना पड़ेगा. ताजा अपडेट के मुताबिक इस साल होने वाले वर्ल्ड कप और एशिया कप तक ऋषभ पंत का फिट होना मुमकिन तो नज़र नहीं आ रहा है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत को अभी करीब एक साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ेगा. एक अच्छी बात है कि ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवर हो रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिकेट मैदान पर उतरने के लिए ऋषभ पंत को बहुत ज्यादा समय लग सकता है.

क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है की सितंबर के अंत तक ऋषभ पंत बल्लेबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं. बता दें ऋषभ पंत सितंबर तक प्रैक्टिस ही शुरू करेंगे इसलिए इस साल होने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप से बाहर रहेंगे. डॉक्टर्स ने अभी तक यह भी नहीं बताया है कि कब तक ऋषभ पंत विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं या फिर विकेटकीपिंग छोड़ सकते हैं ऋषभ पंत.

बता दें कि BCCI ने पंत के ईलाज के लिए अपना पूरा सहयोग दिया है. BCCI ने एक्सीडेंट के वक्त ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया के फ्यूचर प्लान के लिए ऋषभ पंत बेहद महत्वपूर्ण हैं और उनके ईलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी. जरूरत पड़ने पर ऋषभ पंत के ईलाज और ट्रेनिंग के लिए विदेश भी भेजा जाएगा.


ये भी मुमकिन है कि इस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत सिर्फ बतौर बल्लेबाज ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते है. पंत की बल्लेबाजी भी टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. पूरी संभावना है अगले साल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से IPL में पंत बल्लेबाजी ही करते हुए नज़र आएं सिर्फ.

Related Articles

Back to top button