संजय निषाद का बड़ा बयान, कहा- UCC न मानने वालों की देश में नहीं कोई जगह

देश में सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी हुई हैं। जहाँ एक तरफ क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां सरकार को कई मुद्दों पर घेरने...

देश में सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी हुई हैं। जहाँ एक तरफ क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां सरकार को कई मुद्दों पर घेरने का प्रयास कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार नए नए कानून ला रही हैं। ऐसे ही एक कानून यूनिफार्म सिविल कोड पर बहस जारी हैं। इस मुद्दे पर संजय निषाद ने विपक्षी नेताओं पर हमला किया हैं।

संजय निषाद ने यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर एक बयान में कहा, जिन्हें UCC नहीं मानना वो देश से बाहर चले जाएँ। समान नागरिक संहिता को न मानने वालों की देश में कोई जगह नहीं हैं।

उन्होंने आगे कहा समान नागरिक संहिता को सभी को मानना चाहिए। जिसे ये कानून नहीं पसंद हैं। वो देश से बाहर चला जाये और उसे जिस देश का कानून पसंद हो उस देश में जाकर रहे।

गौरतलब हैं कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UCC को लेकर बड़े संकेत दिए थे। जिसके बाद से राजनितिक गलियारे में इसे लेकर हलचल शुरू हो गई। सभी विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर सरकार की तरफ से भी विपक्ष के सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button