दिल्ली : आज से संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। संसद का यह सत्र 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के साथ ही संसद के दोनों सदन भी चलेंगे। कोरोना से राहत के बाद सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। संसद के इस सत्र में सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक को पारित करवाना होगा।
संसद के इस सत्र में विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है। विपक्षी दल बढ़ती बेरोजगारी, कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर में कटौती और युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मामलों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकते हैं।
वहीं सरकार ने अपने एजेंडा में बजटीय प्रस्तावों के लिए संसद की मंजूरी लेने और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करने को शीर्ष पर रखा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर के लिए आज वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगी। इस पर दोपहर के भोजन के बाद कार्यवाही के दौरान सदन में चर्चा हो सकती है।