बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने अभिनय से लाखों करोड़ों फैंस के दिलों मे एक खास जगह बनाई है। अब बॉलीवुड के किंग खान ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखाएंगे। पूरी दुनिया इस समय ओटीटी का रुख कर रही है, हर अभिनेता-अभिनेत्री अपनी एक्टिंग स्किल्स ओटीटी पर दिखा रहे हैं। ऐसे में शाहरुख ने भी अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का मन बना लिया है। अभिनेता ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है, जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Kuch kuch hone wala hai, OTT ki duniya mein. pic.twitter.com/VpNmkGUUzM
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 15, 2022
मंगलवार को किंग खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का ऐलान किया। शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एसआरके+’ लॉन्च करने की घोषणा की। इस घोषणा को करते हुए शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में।’ इस ट्वीट में शाहरुख का थम्जअप करते हुए एक फोटो लगा है, जिसपर उनके ओटीटी प्लेफॉर्म का नाम भी लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को बता दिया है कि यह जल्द ही सब लोगों के बीच होगा।
शाहरुख के एक्टिंग करियर की बात करे तो जल्द ही उनकी फिल्म ‘पठान’ रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले ‘पठान’ से शाहरुख का फर्स्ट लुक सामने आया था। इससे पहले 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे।