
टी-20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया। इंग्लैड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए थे। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने छह गेंद रहते ही इस मैच को जीत लिया।
वहीं आज टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दे कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को कभी नहीं हरा पाई है। ऐसे में पाकिस्तान इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेंगी
वहीं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस सेमीफाइनल मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने कू कर लिखा है, मेरा दांव आज वार्नर के साथ है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक ICC नॉकआउट मैचों में पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं हारा है। ऐरन फिंच की टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगी । पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में कई पुरानी परंपराएं तोड़ी हैं । इसलिए उसे यकीन होगा कि वह एक बार फिर उलट फेर कर सकता है । पाकिस्तान इससे पहले वर्ल्ड कप में भारत से नहीं जीता था । पहली बार उसने 10 विकेट से जीत हासिल की ।