Hair Care Tips : घरेलु चीज़ो से करे अपने बालों की केयर, जानिए किचन में रखे सामान का राज़ कैसे कर सकती है आप उन्हें इस्तेमाल

लम्बे, काले, घने, बाल किसे नहीं चाहिए पर बालों की केयर करना सबसे मुश्किल काम है, वो भी इस बिजी शेड्यूल के बीच. आज हम आपको बताते है आपके घर के किचन में रखे हुआ सामान से कैसे कर सकते है होम हेयर केयर

आलू : जी हाँ आप आलू के रस को भी बालों में लगा सकते है. इसके लिए आप आलू को काटकर उसे घिस ले और उसका रस निकल ले उसके बाद उसे हलके हाथो से बालों की जड़ो में लगाए और 30 मिनट के लिए छोड़ दे और उसके बाद शैम्पू से बालों को धूल ले.

प्याज़ : प्याज़ भी हमारे बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होता है आप प्याज़ का उपयोग खाने के अलावा अपने बालों के लिए भी कर सकते है इसके लिए आप प्याज़ को काटकर उसका रस निकालकर अपने बालों में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दे। अगर आपको प्याज़ की महक से दिक्क्त हो तो आप इसमें अपना पसंद का कोई भी इसेन्शल आयल उसमे मिलकर उसे हलकों हाथों से बालों में लगा कर छोड़ दे। उसके बाद उसे शैम्पू से धुले।

चावल : क्या अपने कभी सोचा था की चावल भी आपके बालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. जी हाँ चावल तो नहीं पर चावल का पानी आपको बालों के लिए काफी फायदेमंद है. इसके लिए आपको करना बस इतना है कि चवाल को जब आप धुलते है उस वक़्त एक बार का पानी फेक कर उसके बाद उसे धुलने पर जो पानी बचे उसे फेकने के बजाय एक जार में स्टोर कर ले और उस पानी को अपने बालों में स्प्रे करे, और उसे 1 घंटे लगाकर छोड़ दे और उसके बाद उसे भी शैम्पू से धूल ले. इससे आपको बालों में शानदार चमक आएगी और बाल का टूटना भी बंद होगा और बालों की शाइन भी वापस आएगी.

Related Articles

Back to top button