जेल में बंद महिला पत्रकार ने बताई अपने दर्द की दास्तान, कई महीनों से नहीं देखा ‘धूप’ और न मौसम का पता

महिला पत्रकार चेंग लेई हैरान और परेशान करने वाली बातें बताई. और कहा कि उन्हें साल के सिर्फ 10 घंटे ही धूम में खड़े होने की इजाजत है.

डिजिटल डेस्क- बीते कुछ साल से जासूसी के आरोप में चीन की जेल में बंद चीनी-ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार ने एक पत्र के जरिए अपने बहुत सारे दुखों को जगजाहिर किया है.

महिला पत्रकार चेंग लेई हैरान और परेशान करने वाली बातें बताई. और कहा कि उन्हें साल के सिर्फ 10 घंटे ही धूम में खड़े होने की इजाजत है.
गिरफ्तार होने के बाद से लेई ने अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए प्यार जाहिर किया. बंद कमरे में उन्हें पिछले साल राष्ट्रीय सुरक्षा के आरोपों में उन्हें दोषी पाया गया.

48 साल की लेई को चीन के रहस्य को दूसरे देशों के साथ साझा करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया था. चेंग तब एक बिजनेस टेलीविजन के लिए एंकर के रुप में काम करती थीं. गिरफ्तारी के बाद से उनका पहला बयान सामने आया है. अपने पत्र में महिला पत्रकार ने लिखा है कि मैं..मेरी कोठरी में एक खिड़की के जरिए सूरज की रोशनी आती है. लेकिन मैं साल में सिर्फ 10 घंटे के लिए ही धूप में खड़ी हो सकती हूं.

उन्होंने लिखा कि जब से उन्हें हिरासत में लिया गया है कि तब से उन्होंने एक पेड़ नहीं देखा है.नदी,झरने,समुद्र तट भी नहीं देखा है. मुझे बच्चों की बहुत याद आती है. उनका ये संदेश चेंग के पार्टनर निक कोल के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई समाचार और आउटलेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया था.

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जाहिर की चिंता

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भी बार-बार उनकी हिरासत के बारे में चिंता जाहिर की थी. हालांकि चेंग के केस में अब तक कोई फैसला नहीं आया है. इसके साथ ही चीन ने पत्रकार के कथित अपराधों की कोई डिटेल भी सावर्जनिक नहीं किया है.

Related Articles

Back to top button