इस गार्डन में मिलेंगे सबसे जहरीले पौधे, छूने और चखने की है मनाही, देखिए कहां पर हैं ये ?

एक ऐसा गार्डन हैं जहां पर लोग पहुंच जाए तो बेहोश होने लगते हैं.और गलती से भी अगर इस गार्डन के पौधे को छू लिया तो मरना निश्चित है. इसलिए इस गार्डन में लोगों के जाने पर लोगों की मनाही है.

डिजिटल स्टोरी- हमारी दुनिया अजीबोगरीब चीजों से भरी हुई है, जिनके बारे में कभी भी सुनने को मिलता है तो हम हैरान रह जाते हैं, आज भी हम आपको ऐसी ही एक अनोखी जगह की जानकारी देंगे,जिसके बारे में सुनकर आप सोच में पड़ जाएंगे की आखिर ऐसी जगह भी हो सकती है क्या?…

एक ऐसा गार्डन हैं जहां पर लोग पहुंच जाए तो बेहोश होने लगते हैं.और गलती से भी अगर इस गार्डन के पौधे को छू लिया तो मरना निश्चित है. इसलिए इस गार्डन में लोगों के जाने पर लोगों की मनाही है.

दरअसल ये गार्डन इंग्लैंड के नॉर्थम्बरलैंड में मौजूद है. इसके अंदर जहर वाले पौधे लगाए गए हैं. वहीं यहां जहरीले पौधों की संख्या लगभग 100 है. अगर कोई गलती से इन पौधों को छू ले तो उसकी जान जा सकती है. मगर हैरानी तो इस बात की है कि फिर भी इस गार्डन में लाखों लोग घूमने आते हैं.

बगीचे के मेन गेट को लोहे से बनाया गया है, जिसके ऊपर बोर्ड लगाकर लिख दिया गया है कि पौधों को छूने पर आप मर सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इन जहरीले वाले पौधों के बगीचे को साल 2005 में बनाया गया था.

खास बात ये है कि इस बगीचे को इसी लिए बना गया था,ताकि लोगों को जागरुक किया जा सके. मकसद था इन पौधों के बारे में लोगों को जानकारी देना, ताकि लोग इनसे दूर रहें. यही वजह है कि जब भी कोई पर्यटक यहां घूमने के ल‍िए आता है तो उसे पहले सुरक्षा ब्रीफ‍िंग दी जाती है. बताया जाता है कि गार्डन में क‍िसी भी चीज को न छुएं. चखने या सूंघने की कोश‍िश न करें.

Related Articles

Back to top button