डेंगू के मरीजों में हो रहा बेहिसाब इजाफा, पूर्व सीएम ने की रक्तदान शिविर की शुरुआत

शिविर के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि डेंगू की वजह से मरीज के भीतर ब्लड प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है और उन्हें खून की जरूरत होती है...

उत्तराखंड इस वक्त डेंगू की समस्या से जूझ रहा है और पिछले कुछ दिनों में डेंगू के मरीजों की तादात में बेहिसाब इजाफा देखने को मिला है, इसी के चलते उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिफेंस कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में आज रक्तदान शिविर की शुरुआत की , यह शिविर आने वाले 10 दिनों तक यानी की 13 सितंबर तक चलता रहेगा।

शिविर के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि डेंगू की वजह से मरीज के भीतर ब्लड प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है और उन्हें खून की जरूरत होती है खून न मिलने के कारण मरीजों की हालत और भी ज्यादा गंभीर हो जाती।

वहीं इस प्रकार के रक्तदान शिविरों के आयोजन से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने सामाजिक संस्थाओं से भी आग्रह किया है कि वह भी इस प्रकार के शिविर लगाकर जनता के लिए एक अच्छा काम करें ।

Related Articles

Back to top button